Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य
प्रश्न- 41. प्रसिद्ध रचना “बीजक’ के रचनाकार कौन हैं?
(a) सन्त गरीबदास
(b) सन्त वीरभान
(c) सन्त लालदास
(d) सन्त आत्माराम
प्रश्न- 42. ‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?
(a) हेमराज निर्मम
(b) अभिमन्यु अनन्त
(c) जयनारायण कौशिक
(d) कृष्ण मदहोश
प्रश्न- 43. ‘पुष्पदन्त’ के प्रसिद्ध ग्रन्थों की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8
प्रश्न- 44. ‘टूटते बन्धन’ के उपन्यासकार कौन हैं?
(a) हेमराज निर्मम
(b) कृष्ण बाछल
(c) मोहन चोपड़ा
(d) डॉ. शशि भूषण सिंघल
प्रश्न- 45. “मेहँदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) कृष्ण बाछल
(c) रमेशचन्द्र जैन
(d) मधुकान्त
प्रश्न- 46. ‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?
(a) मधुकान्त
(b) अभिमन्यु अनन्त
(c) अमृतलाल मदान
(d) राजकुमार निजात
प्रश्न- 47. ‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन हैं?
(a) कृष्ण मदहोश
(b) मोहन चोपड़ा
(c) उर्मि कृष्ण
(d) मधुकान्त
प्रश्न- 48. ‘स्वदेश दर्शन’ नामक पुस्तक के लेखक का क्या नाम है?
(a) रामप्रताप राम
(b) सन्तोष सिंह
(c) गुलाबसिंह
(d) शम्भू दयाल
प्रश्न- 49. कौन-सी सदी को, हरियाणा में सन्त सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?
(a) पन्द्रहवीं
(b) सोलहवीं
(c) सत्रहवीं
(d) अठारहवीं
प्रश्न- 50. ‘प्राणसांकली’ के रचनाकार कौन हैं?
(a) चौरंगीनाथ
(b) मस्तनाथ
(c) श्रीधर
(d) मालदेव
प्रश्न- 51. गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?
(a) प्रेम लहर
(b) प्रेमवाणी
(c) प्रेम प्याला
(d) ये सभी
प्रश्न- 52. ‘राम-माला’ तथा ‘दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं?
(a) सन्त हरदेदास
(b) सैयद गुलाम हुसैन शाह
(c) अलीबख्श
(d) सादुल्ला
प्रश्न- 53. ‘महाभारत’ व ‘कृष्णलीला’ नामक सांग के रचनाकार कौन हैं?
(a) मिश्र गोवर्द्धन सारस्वत
(b) लखमीचन्द
(c) दयालदास
(d) हरिदास
प्रश्न- 54. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से ‘नाथ-सम्प्रदाय’ से संबंधित कितने ग्रन्थ प्राप्त हुए हैं?
(a) 2
(b) 5
(c) 4
(d) 10
प्रश्न- 55. हरियाणा के ‘नाथ सिद्ध साहित्य’ में कौन-से साहित्यकार सम्मिलित हैं?
(a) सिद्ध चौरंगीनाथ
(b) योग राज पूर्ण नाथ
(c) विकल्प ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 56. कौन-सा ग्रन्थ ‘नाथ-सम्प्रदाय’ से सम्बन्धित है?
(a) श्रीनाथ अष्टक
(b) षट्चक्र निर्णय
(c) अष्टा जोग
(d) ये सभी
प्रश्न- 57. निम्न में से कौन-सा ग्रन्थ नाथ-सम्प्रदाय से सम्बन्धित नहीं है?
(a) हठयोग प्रदीपिका
(b) सिद्धान्त संग्रह
(c) अमरोधशासनम
(d) चित्रबोधिनी
प्रश्न- 58. निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से सम्बन्धित नहीं है?
(a) सुन्दरदास
(b) मालदेव
(c) जयाराम शास्त्री
(d) जगतराय
प्रश्न- 59. निम्न में से कौन-सा ग्रन्थ ‘संस्कृत साहित्य’ के ग्रन्थों में शामिल नहीं है?
(a) चित्रबोधिनी
(b) बनारसी विलास
(c) कबीर चित्रम्
(d) दयानन्द लहरी
प्रश्न- 60. निम्न में से कौन-सा हरियाणा के सूफी साहित्य में शामिल नहीं है?
(a) बारहमासा
(b) शाह गुलाम की चौपाइयाँ
(c) अकायदे-अजीम
(d) जयमल फत्ता
Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य