Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य
प्रश्न- 21. जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार कौन थे?
(a) श्रीधर
(b) जैतराम
(c) नित्यानन्द
(d) बंसीलाल
प्रश्न- 22. ‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?
(a) सन्त हरदेदास
(b) सन्त गुलाबसिंह
(c) सन्त ताराचन्द
(d) सन्त हृदयराम
प्रश्न- 23. हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
प्रश्न- 24. ‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
(a) शेख फरीद
(b) शेख उस्मान
(c) शाह मुहम्मद
(d) हजरत खैरू
प्रश्न- 25. ‘अष्टाध्यायी’ के रचनाकार का क्या नाम था?
(a) पाणिनी
(b) मुहम्मद अफजल
(c) महेश्वर शिव
(d) हीरादास
प्रश्न- 26. रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) हरद्वारी लाल
(b) माणिक्य राज
(c) हर्षवर्द्धन
(d) मस्तनाथ
प्रश्न- 27. ‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?
(a) शाह गुलाम जीलानी
(b) शाह मुहम्मद
(c) शेख जमाल
(d) ताराचन्द
प्रश्न- 28. ‘अमरसेन चरित्र खण्ड’ काव्य किसने लिखा?
(a) ईशदास
(b) बाणभट्ट
(c) हरद्वारी लाल
(d) माणिक्य राज
प्रश्न- 29. ‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) माधव प्रसाद मिश्र
(b) बालमुकुन्द गुप्त
(c) ठाकुर फेरू
(d) नेमीचन्द्र
प्रश्न- 30. ‘रूपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?
(a) पुष्पदन्त
(b) रूपचन्द पाण्डेय
(c) भगवती दास
(d) मालदेव
प्रश्न- 31. रोहतक में जन्मे ‘बनारसी दास’ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
(a) सतसई
(b) अर्द्ध कथानक
(c) सुन्दर विलास
(d) सुन्दर श्रृंगार
प्रश्न- 32. प्रसिद्ध जैन साहित्यकार ‘भगवती दास’ किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?
(a) हिसार
(b) कुरुक्षेत्र
(c) भिवानी
(d) अम्बाला
प्रश्न- 33. ‘सन्तोष जयतिलक’ किसकी रचना है?
(a) पुष्पदन्त
(b) बूचराज
(c) भगवती दास
(d) श्रीधर
प्रश्न- 34. ‘चित्रबोधिनी’ नामक टीका किसने लिखी?
(a) पं० हरिपुण्य न्याय रत्न
(b) सत्यदेव वशिष्ठ
(c) छज्जूराम शास्त्री
(d) सूरदास
प्रश्न- 35. मधुबन (करनाल) में कितने पीरों की प्रसिद्ध मजार स्थित है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
प्रश्न- 36. ‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?
(a) पं० विद्याधर शास्त्री
(b) जयाराम शास्त्री
(c) पं० माध्वाचार्य
(d) सीताराम शास्त्री
प्रश्न- 37. ‘विष्णुसहस्रनाम’ किसकी कृति है?
(a) भगवान देव
(b) सत्यदेव वशिष्ठ
(c) महाकवि मयूर
(d) जयाराम शास्त्री
प्रश्न- 38. ‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?
(a) मोहन चोपड़ा
(b) कृष्ण बाछल
(c) मधुकान्त
(d) उर्मि कृष्ण
प्रश्न- 39. हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?
(a) चौरंगीनाथ
(b) सूरदास
(c) श्रीधर
(d) पुष्पदन्त
प्रश्न- 40. ‘युक्ति प्रकाश’ किसकी रचना है?
(a) सन्त नित्यानन्द
(b) सन्त निश्चल दास
(c) सन्त दयाल दास
(d) सन्त लालदास
Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य