skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा की भाषा और साहित्य

Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य

Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य, are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:

Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य 

प्रश्न- 1. हरियाणा प्रदेश में भाषा का ज्ञान कब से उत्पन्न माना जाता है?

(a) 600 ई. पू. के बाद

(b) 1000 ई. पू. के बाद

(c) 1500 ई. पू. से पहले

(d) 700 ई. के बाद

सही उत्तर
Option (c) 1500 ई. पू. से पहले

प्रश्न- 2.  हरियाणा प्रदेश की प्रथम ज्ञात भाषा कौन-सी थी?

(a) छान्दस

(b) प्राकृत

(c) कौरवी

(d) संस्कृत

सही उत्तर
Option (a) छान्दस

प्रश्न- 3.  ‘छान्दस’ भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?

(a) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन

(b) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन

(c) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन

(d) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

सही उत्तर
Option (d) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

प्रश्न- 4.  ‘छान्दस’ भाषा के तुरन्त बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?

(a) शौरसेनी

(b) औदिच्य

(c) अहीरवाटी

(d) बंगरू 

सही उत्तर
Option (b) औदिच्य

प्रश्न- 5.  हरियाणा राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ

(a) 600 ई. पू.

(b) 1000 ई. पू.

(c) 5वीं इस्वी

(d) 1000 ई.

सही उत्तर
Option (a) 600 ई. पू.

प्रश्न- 6.  निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्राचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?

(a) छान्दस

(b) संस्कृत

(c) कौरवी

(d) दी गई सभी भाषाएँ

सही उत्तर
Option (d) दी गई सभी भाषाएँ

प्रश्न- 7.  हरियाणा राज्य की शासकीय भाषा कौन-सी है?

(a) हरियाणवी

(b) हिन्दी

(c) पंजाबी

(d) अंग्रेजी

सही उत्तर
Option (b) हिन्दी

प्रश्न- 8हरियाणा में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रूप में किस भाषा को अपनाया गया है?

(a) अंग्रेजी

(b) हरियाणवी

(c) खड़ी

(d) पंजाबी

सही उत्तर
Option (d) पंजाबी

प्रश्न- 9.  ‘सन्त गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?

(a) प्रेम नगर (रोहतक)

(b) छुड़ानी (झज्जर)

(c) सुखराली (गुड़गाँव)

(d) महेन्द्रगढ

सही उत्तर
Option (b) छुड़ानी (झज्जर)

 प्रश्न- 10.  मूलतः हरियाणवी भाषा को किस मुख्य बोली का ही रूप माना जाता है?

(a) कौरवी

(b) पाली

(c) भोजपुरी

(d) मिश्रित

सही उत्तर
Option (a) कौरवी

प्रश्न- 11.  ‘कौरवी’ मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारूप मानी जाती है?

(a) खड़ी 

(b) अपभ्रंश

(c) अवधी

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (a) खड़ी 

प्रश्न- 12.  हरियाणा काव्य को कितने कालों में बाँटा गया है?

(a) 3

(b) 5

(c) 2

(d) 4

सही उत्तर
Option (a) 3 (तीन)

प्रश्न- 13.  हरियाणा में भक्तिकाल के किस सन्त कवि की वाणी में ठेठ हरियाणवी का प्रभाव था?

(a) गरीबदास                            

(b) जैतराम

(c) नित्यानन्द

(d) ये सभी

सही उत्तर
Option (d) ये सभी

प्रश्न- 14.  ‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

(a) बल प्रदर्शन करना

(b) शरारत करना

(c) कसम खाना

(d) तृप्त हो जाना

सही उत्तर
Option (c) कसम खाना

प्रश्न- 15.  ‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

(a) हानि पहुँचाना

(b) नष्ट करना

(c) गरीबी में दिन काटना

(d) जबरदस्ती करना

सही उत्तर
Option (d) जबरदस्ती करना

प्रश्न- 16.  निम्न में से कौन-सा मुहावरा विवाह से सम्बन्धित है?

(a) ची बोलना

(b) कौली भरना

(c) हाथ पीले करना

(d) आल करना

सही उत्तर
Option (c) हाथ पीले करना

प्रश्न- 17.  निम्न में से कौन-सा मुहावरा ‘खुशामद करने’ से सम्बन्धित है?

(a) चिलम भरना

(b) पूछ पाड़ना 

(c) सींग मारना

(d) भॉजी मारना

सही उत्तर
Option (a) चिलम भरना

प्रश्न- 18.  निम्न में से कौन-सा कार्य ‘मिर्गी के दौरे पड़ने’ के अन्धविश्वास से जुड़ा हुआ है?

(a) तारा टूटना

(b) मुँडेर पर उल्लू (कोतरी) बोलना

(c) आँख का फड़कना

(d) चक्की व ऊखल (ओखली) पर बैठना

सही उत्तर
Option (d) चक्की व ऊखल (ओखली) पर बैठना

प्रश्न- 19.  ‘सत्य सिद्धान्त प्रकाश’ की रचना किसने की?

(a) जैतराम

(b) गुलाम कादिर

(c) सन्त नित्यानन्द

(d) बंसीलाल

सही उत्तर
Option (c) सन्त नित्यानन्द

प्रश्न- 20.  हरियाणा के प्रथम सूफी सन्त कौन थे?

(a) शेख फरीद

(b) शेख उस्मान

(c) शेख जमाल

(d) शेख मुहम्मद तुर्क

सही उत्तर
Option (d) शेख मुहम्मद तुर्क

Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved