skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा की जलवायु और वर्षा वितरण (Climate Of Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा की जलवायु और वर्षा वितरण (Climate of Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा की जलवायु और वर्षा वितरण (Climate of Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic: 

Haryana GK MCQs on हरियाणा की जलवायु और वर्षा वितरण

(Climate of Haryana)

प्रश्न- 1. हरियाणा की गणना किस प्रकार के वर्षा राज्यों में की जाती है?

(a) अधिक वर्षा वाले राज्यों में

(b) न्यून वर्षा वाले राज्यों में

(c) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में

(d) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

सही उत्तर
Option (b) न्यून वर्षा वाले राज्यों में

प्रश्न- 2.  हरियाणा की जलवायु किस प्रकार की है?

(a) उष्णकटिबन्धीय जलवायु

(b) उष्णकटिबन्धीय शुष्क जलवायु

(c) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र जलवायु

(d) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु

सही उत्तर
Option (d) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु

प्रश्न- 3.  डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रूप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

सही उत्तर
Option (a) दो

प्रश्न- 4.  हरियाणा में जुलाई से सितम्बर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?

(a) पछुआ पवन

(b) व्यापारिक पवन

(c) दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी पवन

(d) पश्चिमी विक्षोभ

सही उत्तर
Option (c) दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी पवन

प्रश्न- 5.  हरियाणा की जलवायु किस प्रकार की कही जा सकती है?

(a) आर्द्र

(b) आर्द्र मरुस्थलीय

(c) आर्द्र तथा आर्द्र मरुस्थलीय के बीच की जलवायु

(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों

सही उत्तर
Option (c) आर्द्र तथा आर्द्र मरुस्थलीय के बीच की जलवायु

प्रश्न- 6.  हरियाणा की जलवायु की क्या विशेषता है?

(a) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान

(b) वाष्पीकरण की अधिकता

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (c) विकल्प ‘a’ और ‘b’ दोनों

प्रश्न- 7.  हरियाणा में शीतकाल के दौरान औसत तापमान क्या रहता है?

(a) 12° से० ग्रे० 

(b) 8° से० ग्रे० 

(c) 16° से० ग्रे० 

(d) 14° से० ग्रे० 

सही उत्तर
Option (a) 12° से० ग्रे०

प्रश्न- 8.  हरियाणा के उत्तर-पर्वतीय क्षेत्रों में लगभग कितनी वर्षा होती है?

(a) 50 सेमी

(b) 100 सेमी

(c) 110 सेमी

(d) 200 सेमी

सही उत्तर
Option (b) 100 सेमी

प्रश्न- 9.  हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है?

(a) उत्तर-पूर्वी

(b) उत्तर-पश्चिमी

(c) दक्षिण-पूर्वी

(d) दक्षिण-पश्चिमी

सही उत्तर
Option (b) उत्तर-पश्चिमी

प्रश्न- 10.  हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?

(a) उत्तर-पश्चिमी भाग

(b) उत्तर-पूर्वी भाग

(c) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग

(d) दक्षिण-पूर्वी भाग

सही उत्तर
Option (c) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग

प्रश्न- 11.  हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने कौन से होते हैं?

(a) अप्रैल-मई

(b) मई-जून

(c) जून-जुलाई

(d) जुलाई-अगस्त

सही उत्तर
Option (b) मई-जून

प्रश्न- 12.  हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क महाद्वीपीय है, जिसका प्रमुख कारण है:-

(a) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना

(b) हिमालय पर्वत से दूरी

(c) समुद्र से दूरी

(d) नदियों की कमी

सही उत्तर
Option (c) समुद्र से दूरी

प्रश्न- 13.  हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?

(a) उत्तर-पूर्वी

(b) उत्तर-पश्चिमी

(c) दक्षिण-पूर्वी

(d) दक्षिण-पश्चिमी

सही उत्तर
Option (d) दक्षिण-पश्चिमी

प्रश्न- 14.  हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभों के कारण किस ऋतु में वर्षा होती है?

(a) ग्रीष्म ऋतु

(b) वसन्त ऋतु

(c) शरद ऋतु

(d) शीत ऋतु

सही उत्तर
Option (d) शीत ऋतु

प्रश्न- 15.  हरियाणा में caw प्रकार की जलवायु शिवालिक श्रेणियों के निकटवर्ती क्षेत्र के कितने किलोमीटर चौड़ी पट्टी में पाई जाती है?

(a) 65 किमी

(b) 72 किमी

(c) 87 किमी

(d) 105 किमी

सही उत्तर
Option (b) 72 किमी

प्रश्न- 16.  हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र शीत ऋतु में सर्वाधिक ठण्डा होता है?

(a) शिवालिक क्षेत्र

(b) दक्षिणी क्षेत्र

(c) मध्य हरियाणा का क्षेत्र

(d) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से सटा क्षेत्र

सही उत्तर
Option (a) शिवालिक क्षेत्र

Haryana GK MCQs on हरियाणा की जलवायु और वर्षा वितरण (Climate of Haryana)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved