Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)
प्रश्न- 61. मुस्लिम वर्ग ‘अजलफ’ में कौन–सी जाति शामिल नहीं है?
(a) गुर्जर
(b) मिरासी
(c) कसाब
(d) बिलोच
प्रश्न- 62. “आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबधित है?
(a) प्राचीन काल
(b) मध्य काल
(c) आधुनिक काल
(d) ये सभी
प्रश्न- 63. ‘आल्हा गीतों’ की खोज सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई?
(a) चार्ल्स इलियट द्वारा
(b) चाल्र्स टॉम द्वारा
(c) चार्ल्स पिट द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 64. निम्न में से कौन–सा/से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध रखते थे?
(a) इनायत हुसैन
(b) उमराव खाँ
(c) हाफिज खाँ
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 65. ‘हाफिज खाँ द्वितीय’ किसके शिष्य थे?
(a) हो खाँ
(b) हाफिज खाँ
(c) पण्डित जसराज
(d) इनायत खाँ
प्रश्न- 66. ‘कल्लन खाँ’ किसके शिष्य थे?
(a) हाफिज खाँ
(b) उमराव खाँ
(c) होवू खाँ
(d) इनायत हुसैन
Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)