Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)
प्रश्न- 46. मुसलमानों के वर्ग ‘अशरफ’ के अन्तर्गत कौन–सी जाति नहीं आती है?
(a) मेव
(b) सैयद
(c) राँघड़
(d) शेख
प्रश्न- 47. जाटों के मुख्य गोत्र कितने माने जाते हैं?
(a)7
(b) 9
(c) 10
(d) 12
प्रश्न- 48. हरियाणा में हिन्दू धर्मानुयायी के बाद सर्वाधिक संख्या किस सम्प्रदाय की है?
(a) सिखों
(b) मुस्लिम
(c) बौद्ध
(d) ईसाई
प्रश्न- 49. मुस्लिमों के कौन–से प्रमुख उप–सम्प्रदाय हरियाणा में निवास नहीं करते हैं?
(a) मेव
(b) रंगरेज
(c) सुन्नी
(d) रंधर
प्रश्न- 50. निम्न में से कौन–सी उप–जाति हिन्दू धर्मानुयायी की नहीं है?
(a) माली
(b) विश्नोई
(c) खाती
(d) रंगरेज
प्रश्न- 51. कौन–सी जाति/जनजाति खेतिहरों के रूप में जाटों के समान है?
(a) मेव
(b) गुर्जर
(c) रोड़
(d) विश्नोई
प्रश्न- 52. किसके पूर्वज, जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं, कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे?
(a) त्यागी
(b) हरिजन
(c) विश्नोई
(d) मेव
प्रश्न- 53. हरियाणा सरकार ने पिछड़े वर्ग की ‘बी’ श्रेणी में निम्न में से किस जाति को शामिल किया है?
(a) जुलाहा
(b) राय सिख
(c) गुर्जर
(d) ठठेरा
प्रश्न- 54. हरियाणा सरकार द्वारा कौन–सी जाति अनुसूचित जाति में अनुमोदित नहीं है?
(a) प्रजापति
(b) बटवाल
(c) ड्रम
(d) गन्दोला
प्रश्न- 55. हरियाणा प्रदेश की अनुसूचित जातियों में निम्न के से कौन सी जातियां शामिल हैं?
(a) राहबरी व सोई
(b) नलबन्द व मिरासी
(c)मीना व चरन
(d) कौरी व पासी
प्रश्न- 56. हरियाणा में पिछड़े वर्ग की ‘ए’ श्रेणी में निम्न में से कौन–सी जातियाँ शामिल नहीं हैं?
(a) बत्तरा और बारा
(b) चांग और धीराथ
(c) लबना और नार
(d) मिओ और लोढ़ा
प्रश्न- 57. हरियाणा में ‘चौहान राजपूतों’ का मूल व प्रमुख निवास स्थान कहाँ हैं?
(a) नारायणगढ़
(b) रोहतक
(c) जून्दला
(d) मेवात
प्रश्न- 58. कौन ‘जम्भेश्वर’ को विष्णु का अवतार मानते हैं?
(a) गुर्जर
(b) रोड़
(c) मेव
(d) विश्नोई
प्रश्न- 59. ‘गोलिया’ किनका एक गोत्र है?
(a) राजपूत
(b) जाट
(c) त्यागी
(d) अहीर
प्रश्न- 60. निम्न में से कौन–सा पिछड़ा वर्ग ‘ए’ श्रेणी के अन्तर्गत आता है?
(a) भाट, डा, रमैया
(b) बुरार, डोसली, बारा
(c) डीया, नार, नलबन्द
(d) खटीक, टमेरा, तेली
Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)