skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)

Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)

प्रश्न- 31.  ‘सीसवाल चित्रकला’ का किससे सम्बद्ध है?
(a) सफेद पर काले रंग से चित्र
(b) सफेद पर लाल रंग से चित्र  
(c) काले पर सफेद रंग से चित्र
(d) काले पर लाल रंग से चित्र

सही उत्तर
Option (c) काले पर सफेद रंग से चित्र

प्रश्न- 32.  किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?
(a) प्रतिहारों के काल की
(b) चौहानों के काल की
(c) हर्षकाल की
(d) मध्यकाल की

सही उत्तर
Option (a) प्रतिहारों के काल की

प्रश्न- 33.  हरियाणा से कौनसी गैरधार्मिक मूर्ति प्राप्त हुई हैं?
(a) शराब में धुत स्त्री
(b) फूल तोड़ती कामिनी
(c) नाचती हुई नर्तकी
(d) ये सभी

सही उत्तर
Option (d) ये सभी

प्रश्न- 34.  कौनसे मूर्ति कलाकार, मापतौल का सहारा लेते हैं?
(a) भारतीय
(b) यूनानी
(c) यूरोपीय
(d) फारस

सही उत्तर
Option (b) यूनानी

प्रश्न- 35.  हरियाणा में कहाँ से ‘महात्मा बुद्ध’ की दो सम्पूर्ण मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं?
(a) साँधी
(b) नौरंगाबाद
(c) फिजिलपुर
(d) अग्रोहा

सही उत्तर
Option (b) नौरंगाबाद

प्रश्न- 36.  हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ कौन सी हैं?
(a) सूर्य

(b) विष्णु
(c) महात्मा बुद्ध
(d) यक्ष-यक्षिणी

सही उत्तर
Option (d) यक्ष-यक्षिणी

प्रश्न- 37.  हरियाणा  राज्य से प्राप्त देवी-देवताओं की मूर्तियों पर किस कला का प्रभाव सर्वाधिक है?
(a) गन्धार कला

(b) द्रविड़ कला
(c) मथुरा कला
(d) तीनों का मिश्रण

सही उत्तर
Option (c) मथुरा कला

प्रश्न- 38.  तीज के अवसर पर भाई द्वारा बहन को दिया गया उपहार क्या कहलाता है?
(a) कोथली
(b) बकली  
(c) सरगी
(d) सिन्धारी

सही उत्तर
Option (a) कोथली

प्रश्न- 39.  निम्न में से कौनसा महोत्पात की श्रेणी में नहीं आता?
(a) पृथ्वी पर रक्त की वर्षा
(b) हिरण का बाईं ओर से निकलना
(c) घोर वज्रपात होना
(d) सियार का मुंह उठाकर रोना  

सही उत्तर
Option (b) हिरण का बाईं ओर से निकलना

प्रश्न- 40.  निम्न में से कौनसी रस्म बच्चे के जन्म से सम्बन्धित नहीं है?
(a) छुछक
(b) पीलिया
(c) दशोटण
(d) भात

सही उत्तर
Option (d) भात

प्रश्न- 41.  निम्न में से कौनसा शगुन भाईबहन से सम्बन्धित है?
(a) छठी
(b) दशोटण
(c) खोड़िया
(d) सीधा  

सही उत्तर
Option (d) सीधा

प्रश्न- 42.  ‘पीलिया’ किस अवसर पर दिया जाता है?
(a) बालक के जन्म पर
(b) विवाह पर
(c) होली के समय
(d) सावन के माह में

सही उत्तर
Option (a) बालक के जन्म पर

प्रश्न- 43.  ‘हासपरिहास’ किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) विवाह
(b) तीर्थस्थल
(c) जन्म
(d) मृत्यु

सही उत्तर
Option (a) विवाह

प्रश्न- 44.  अनुसूचित जातियों में कौनसी जाति शामिल नहीं है?
(a) बटवाल
(b) फकीर
(c) दागी
(d) मजहबी

सही उत्तर
Option (b) फकीर

प्रश्न- 45.  पिछड़े वर्ग श्रेणी में कौनसी जाति शामिल नहीं है?
(a) सैनी
(b) बागड़िया
(c) दाहौत
(d) गोरखा

सही उत्तर
Option (a) सैनी

Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved