Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)
प्रश्न- 31. ‘सीसवाल चित्रकला’ का किससे सम्बद्ध है?
(a) सफेद पर काले रंग से चित्र
(b) सफेद पर लाल रंग से चित्र
(c) काले पर सफेद रंग से चित्र
(d) काले पर लाल रंग से चित्र
प्रश्न- 32. किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?
(a) प्रतिहारों के काल की
(b) चौहानों के काल की
(c) हर्षकाल की
(d) मध्यकाल की
प्रश्न- 33. हरियाणा से कौन–सी गैर–धार्मिक मूर्ति प्राप्त हुई हैं?
(a) शराब में धुत स्त्री
(b) फूल तोड़ती कामिनी
(c) नाचती हुई नर्तकी
(d) ये सभी
प्रश्न- 34. कौन–से मूर्ति कलाकार, माप–तौल का सहारा लेते हैं?
(a) भारतीय
(b) यूनानी
(c) यूरोपीय
(d) फारस
प्रश्न- 35. हरियाणा में कहाँ से ‘महात्मा बुद्ध’ की दो सम्पूर्ण मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं?
(a) साँधी
(b) नौरंगाबाद
(c) फिजिलपुर
(d) अग्रोहा
प्रश्न- 36. हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ कौन सी हैं?
(a) सूर्य
(b) विष्णु
(c) महात्मा बुद्ध
(d) यक्ष-यक्षिणी
प्रश्न- 37. हरियाणा राज्य से प्राप्त देवी-देवताओं की मूर्तियों पर किस कला का प्रभाव सर्वाधिक है?
(a) गन्धार कला
(b) द्रविड़ कला
(c) मथुरा कला
(d) तीनों का मिश्रण
प्रश्न- 38. तीज के अवसर पर भाई द्वारा बहन को दिया गया उपहार क्या कहलाता है?
(a) कोथली
(b) बकली
(c) सरगी
(d) सिन्धारी
प्रश्न- 39. निम्न में से कौन–सा महोत्पात की श्रेणी में नहीं आता?
(a) पृथ्वी पर रक्त की वर्षा
(b) हिरण का बाईं ओर से निकलना
(c) घोर वज्रपात होना
(d) सियार का मुंह उठाकर रोना
प्रश्न- 40. निम्न में से कौन–सी रस्म बच्चे के जन्म से सम्बन्धित नहीं है?
(a) छुछक
(b) पीलिया
(c) दशोटण
(d) भात
प्रश्न- 41. निम्न में से कौन–सा शगुन भाई–बहन से सम्बन्धित है?
(a) छठी
(b) दशोटण
(c) खोड़िया
(d) सीधा
प्रश्न- 42. ‘पीलिया’ किस अवसर पर दिया जाता है?
(a) बालक के जन्म पर
(b) विवाह पर
(c) होली के समय
(d) सावन के माह में
प्रश्न- 43. ‘हास–परिहास’ किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) विवाह
(b) तीर्थस्थल
(c) जन्म
(d) मृत्यु
प्रश्न- 44. अनुसूचित जातियों में कौन–सी जाति शामिल नहीं है?
(a) बटवाल
(b) फकीर
(c) दागी
(d) मजहबी
प्रश्न- 45. पिछड़े वर्ग ‘ए’ श्रेणी में कौन–सी जाति शामिल नहीं है?
(a) सैनी
(b) बागड़िया
(c) दाहौत
(d) गोरखा
Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)