Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)
प्रश्न- 16. हरियाणा की ‘जोहराबाई’ ने किस विद्या में ख्याति प्राप्त की?
(a) ख्याल
(b) गजल
(c) ठुमरी
(d) तराना
प्रश्न- 17. ‘पद्मिनी’, ‘भूरा–बादल’, ‘मोरध्वज’, ‘प्रह्लाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?
(a) अहमद बख्
(b) बालकराम
(c) सरूपचन्द
(d) पं. शंकर लाल
प्रश्न- 18. निम्न में से बॉलीवुड के कौन–से अभिनेता हरियाणा से सम्बन्धित हैं?
(a) मोहित अहलावत
(b) मनोज कुमार
(c) सुनील दत्त
(d) ये सभी
प्रश्न- 19. बॉलीवुड के मशहूर व्यक्तित्व के. पी. कौशिक किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
(a) निर्देशन
(b) अभिनय
(c) संगीतकार
(d) लेखन
प्रश्न- 20. हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार निम्न में से कौन थे?
(a) कल्लन खाँ
(b) हाफिज खाँ
(c) सूरदास
(d) लखमीचन्द
प्रश्न- 21. ‘नल दमयन्ती’ और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?
(a) गोवर्द्धन सारस्वत
(b) बालकराम
(c) हरदेव
(d) दीपचन्द
प्रश्न- 22. ‘द्रौपदी चीरहरण’ किस स्वांगी का स्वांग है?
(a) बालकराम
(b) पण्डित लखमीचन्द
(c) दीपचन्द
(d) समरूपचन्द
प्रश्न- 23. निम्न में से कौन सी हरियाणवी फिल्म सर्वाधिक सफल रही है?
(a) चन्द्रावल
(b) लाडो बसन्ती
(c) प्रेमकला
(d) माटी हरियाणे की
प्रश्न- 24. ‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?
(a) धनपत सिंह
(b) रामकिशन व्यास
(c) बंसीलाल
(d) बाजे भगत
प्रश्न- 25. ‘दुष्यन्त शकुन्तला’ किसका स्वांग है?
(a) माँगेराम
(b) बाजे भगत
(c) अहमद बख्श
(d) समरूपचन्द
प्रश्न- 26. 18वीं सदी के अन्तिम चरण में कहाँ के रावों की छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?
(a) रोहतक
(b) कैथल
(c) रेवाड़ी
(d) भिवानी
प्रश्न- 27. लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा हरियाणा में कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a) हरनौल
(b) सौन्ध
(c) साँघेल
(d) खोखराकोट
प्रश्न- 28. हरियाणा में कहाँ से ‘यक्ष-यक्षिणियों’ की मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं?
(a) पलवल
(b) भादस
(c) हथीन
(d) ये सभी
प्रश्न- 29. ‘यक्ष–यक्षिणियों की मूर्तियों’ का निर्माण किस वस्तु से हुआ है?
(a) सफेद पत्थर
(b) पकी हुई मिट्टी
(c) लाल पत्थर
(d) काला पत्थर
प्रश्न- 30. कौन–से मूर्ति कलाकार प्रकृतिवाद पर जोर देते हैं?
(a) यूनानी
(b) यूरोपीय
(c) भारतीय
(d) ये सभी
Haryana GK MCQs on हरियाणा की कला, साहित्य और संस्कृति (Haryanvi Culture)