Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)
प्रश्न 61. हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कौन सा अभिलेख है?
(a) धुन से प्राप्त अभिलेख
(b) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
(c) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
(d) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख
प्रश्न 62. टोपरा (अम्बाला) का अशोक स्तम्भ किस शासक द्वारा दिल्ली लाया गया?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
प्रश्न 63. निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
(a) हाँसी
(b) सिरसा
(c) लाडनूं
(d) बिजौलिया
प्रश्न 64. पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
(a) पृथ्वीराज द्वितीय
(b) भोजदेव
(c) विग्रहराज
(d) सम्राट अशोक
प्रश्न 65. निम्न में से किस अभिलेख में हरियाणा का उल्लेख करते हुए इसकी राजधानी दिल्ली बताई गई है?
(a) लाडनूं अभिलेख
(b) बिजौलिया अभिलेख
(c) पेहोवा अभिलेख
(d) सिरसा अभिलेख
प्रश्न 66. इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?
(a) सोनीपत
(b) भिवानी
(c) रोहतक
(d) जीन्द
प्रश्न 67. किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों को विजित करने के सम्बन्ध में उल्लेख मिलता है?
(a) पेहोवा अभिलेख
(b) बिजौलिया अभिलेख
(c) लाओस अभिलेख
(d) सिरसा अभिलेख
प्रश्न 68. निम्न में से कौन-सा स्थान बौद्ध धर्म का केन्द्र बिन्दु था?
(a) सुध
(b) अम्बाला
(c) तोशाम
(d) बेरी
प्रश्न 69. पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ?
(a) 1526
(b) 1556
(c) 1756
(d) 1761
प्रश्न 70. नारनौल के समीप जलमहल का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(a) शाह कुली खान
(b) रुकनुद्दीन
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
प्रश्न 71. नारनौल नगर के समीप जलमहल नामक ऎतिहासिक स्मारक का निर्माण नारनौल के जागीरदार शाह कुली खान द्वारा कब करवाया गया था?
(a) सन् 1591 में
(b) सन् 1530 में
(c) सन् 1600 में
(d) सन् 1598 में
प्रश्न 72. यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का सम्बन्ध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?
(a) टोडरमल
(b) बीरबल
(c) तानसेन
(d) मानसिंह
प्रश्न 73. जिला गुरुग्राम में स्थित सोहना नगर 18 वीं शताब्दी में किसके द्वारा बसाया गया था?
(a) राजा सोहनसिंह द्वारा
(b) गजपत सिंह द्वारा
(c) राजा सूरजमल द्वारा
(d) शेरशाह सूरी द्वारा
प्रश्न 74. अलवल जिले के गांव मूलवाना में स्थित मीनार किस प्रसिद्ध मुस्लिम शासक के ‘काओल में’ बनवाई गई थी?
(a) शेरशाह सूरी
(b) बाबर
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) हुमायुं
प्रश्न 75. कैथल नगर के निकट ‘बाबालदाना रोड’ पर गुलामवंश के किस प्रसिद्ध शासक का मकबरा स्थित है?
(a) बलवन
(b) रजिया सुल्तान
(c) रूकनुद्दीन
(d) इल्तुतमिश
प्रश्न 76. प्रसिद्ध मुग़ल शासक अकबर के समय में रेवाड़ी का शासक कौन था?
(a) तुलाराम
(b) फूलसिंह
(c) हेमचन्द्र
(d) कर्णसिंह
प्रश्न 77. फरीदाबाद के निकट स्थित गांव सीही किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?
(a) रैदास
(b) रामदास
(c) तुलसीदास
(d) सूरदास
प्रश्न 78. जिला करनाल के अन्तर्गत आने वाले किस स्थान को पानीपत के तीसरे युद्ध से पूर्व अहमदशाह अब्दाली ने अपने सरदारों के लिए एक शक्तिशाली केन्द्र बनाया था?
(a) नील्पेखेड़ी
(b) घरौडा
(c) कुन्जपुरा
(d) असन्ध
प्रश्न 79. राव गूजरमल के पुत्र नन्दराम अहीर ने रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?
(a) सन् 1840से 1845 के बीच
(b) सन् 1802से 1805 के बीच
(c) सन् 1825से 1830 के बीच
(d) सन् 1810से 1815 के बीच
Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)