skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History Of Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)

प्रश्न 61.  हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कौन सा अभिलेख है?

(a) धुन से प्राप्त अभिलेख

(b) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख

(c) टोपरा से प्राप्त अभिलेख

(d) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख

सही उत्तर
Option (c) टोपरा से प्राप्त अभिलेख

प्रश्न 62.  टोपरा (अम्बाला) का अशोक स्तम्भ किस शासक द्वारा दिल्ली लाया गया?

(a) मोहम्मद बिन तुगलक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) फिरोजशाह तुगलक

(d) सिकन्दर लोदी 

सही उत्तर
Option (c) फिरोजशाह तुगलक

प्रश्न 63.  निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?

(a) हाँसी

(b) सिरसा

(c) लाडनूं

(d) बिजौलिया

सही उत्तर
Option (a) हाँसी

प्रश्न 64.  पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?

(a) पृथ्वीराज द्वितीय

(b) भोजदेव

(c) विग्रहराज

(d) सम्राट अशोक

सही उत्तर
Option (b) भोजदेव

प्रश्न 65.  निम्न में से किस अभिलेख में हरियाणा का उल्लेख करते हुए इसकी राजधानी दिल्ली बताई गई है?

(a) लाडनूं अभिलेख

(b) बिजौलिया अभिलेख

(c) पेहोवा अभिलेख

(d) सिरसा अभिलेख

सही उत्तर
Option (a) लाडनूं अभिलेख

प्रश्न 66.  इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?

(a) सोनीपत

(b) भिवानी

(c) रोहतक

(d) जीन्द

सही उत्तर
Option (c) रोहतक

प्रश्न 67.  किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों को विजित करने के सम्बन्ध में उल्लेख मिलता है?

(a) पेहोवा अभिलेख

(b) बिजौलिया अभिलेख

(c) लाओस अभिलेख

(d) सिरसा अभिलेख

सही उत्तर
Option (b) बिजौलिया अभिलेख

प्रश्न 68.  निम्न में से कौन-सा स्थान बौद्ध धर्म का केन्द्र बिन्दु था?

(a) सुध

(b) अम्बाला

(c) तोशाम

(d) बेरी

सही उत्तर
Option (a) सुध

प्रश्न 69.  पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ?

(a) 1526

(b) 1556

(c) 1756

(d) 1761

सही उत्तर
Option (d) 1761

प्रश्न 70.  नारनौल के समीप जलमहल का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?

(a) शाह कुली खान

(b) रुकनुद्दीन

(c) इल्तुतमिश

(d) बलबन 

सही उत्तर
Option (a) शाह कुली खान

प्रश्न 71.  नारनौल नगर के समीप जलमहल नामक ऎतिहासिक स्मारक का निर्माण नारनौल के जागीरदार शाह कुली खान द्वारा कब करवाया गया था?

(a) सन् 1591 में

(b) सन् 1530 में

(c) सन् 1600 में

(d) सन् 1598 में

सही उत्तर
Option (a) सन् 1591 में

प्रश्न 72.  यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का सम्बन्ध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?

(a) टोडरमल

(b) बीरबल

(c) तानसेन

(d) मानसिंह

सही उत्तर
Option (b) बीरबल

प्रश्न 73.  जिला गुरुग्राम में स्थित सोहना नगर 18 वीं शताब्दी में किसके द्वारा बसाया गया था?

(a) राजा सोहनसिंह द्वारा

(b) गजपत सिंह द्वारा

(c) राजा सूरजमल द्वारा

(d) शेरशाह सूरी द्वारा

सही उत्तर
Option (a) राजा सोहनसिंह द्वारा

प्रश्न 74.  अलवल जिले के गांव मूलवाना में स्थित मीनार किस प्रसिद्ध मुस्लिम शासक के ‘काओल में’ बनवाई गई थी?

(a) शेरशाह सूरी

(b) बाबर

(c) मुहम्मद तुगलक

(d) हुमायुं

सही उत्तर
Option (a) शेरशाह सूरी

प्रश्न 75.  कैथल नगर के निकट ‘बाबालदाना रोड’ पर गुलामवंश के किस प्रसिद्ध शासक का मकबरा स्थित है?

(a) बलवन

(b) रजिया सुल्तान

(c) रूकनुद्दीन

(d) इल्तुतमिश

सही उत्तर
Option (b) रजिया सुल्तान

प्रश्न 76.  प्रसिद्ध मुग़ल शासक अकबर के समय में रेवाड़ी का शासक कौन था?

(a) तुलाराम

(b) फूलसिंह

(c) हेमचन्द्र

(d) कर्णसिंह

सही उत्तर
Option (c) हेमचन्द्र

प्रश्न 77.  फरीदाबाद के निकट स्थित गांव सीही किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?

(a) रैदास

(b) रामदास

(c) तुलसीदास

(d) सूरदास

सही उत्तर
Option (d) सूरदास

प्रश्न 78.  जिला करनाल के अन्तर्गत आने वाले किस स्थान को पानीपत के तीसरे युद्ध से पूर्व अहमदशाह अब्दाली ने अपने सरदारों के लिए एक शक्तिशाली केन्द्र बनाया था?

(a) नील्पेखेड़ी

(b) घरौडा

(c) कुन्जपुरा

(d) असन्ध

सही उत्तर
Option  (c) कुन्जपुरा

प्रश्न 79.  राव गूजरमल के पुत्र नन्दराम अहीर ने रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?

(a) सन् 1840से 1845 के बीच

(b) सन् 1802से 1805 के बीच

(c) सन् 1825से 1830 के बीच

(d) सन् 1810से 1815 के बीच

सही उत्तर
Option (d) सन् 1810से 1815 के बीच

Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved