Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)
प्रश्न 41. कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?
(a) हसन खाँ मेवाती
(b) नाहर खाँ
(c) हमीद खाँ सारंगवानी
(d) मोहम्मद अली
प्रश्न 42. बाबर और हसन खाँ के मध्य कब युद्ध हुआ, जिसमें हजारों मेवाती मारे गए तथा बाबर की विजय हुई?
(a) 17 मार्च, 1527
(b) 17 मार्च, 1528
(c) 13 अगस्त, 1527
(d) 13 अगस्त, 1528
प्रश्न 43. सन् 1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
(a) तरसम बेग
(b) नौरंगबेग
(c) अलीकुली हमदान
(d) ये सभी
प्रश्न 44. हुमायूँ ने अपने भाई को हरियाणा में कहाँ की सरकार को नियन्त्रण करने भेजा?
(a) हिसार
(b) सरहिन्द
(c) काबुल व कन्धार
(d) मेवात
प्रश्न 45. तराइन का द्वितीय युद्ध, जिसमें पृथ्वीराज तृतीय की पराजय हुई किनके बीच लड़ा गया था?
(a) पृथ्वीराज तृतीय तथा महमूद गजनवी
(b) पृथ्वीराज तृतीय तथा मोहम्मद गौरी
(c) पृथ्वीराज तृतीय तथा बाबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 46. राज्य के किस स्थान पर रजिया सुल्तान व उसके पति को बन्दी बनाकर उनकी हत्या कर दी गई?
(a) कैथल
(b जीन्द
(d) भिवानी
(c) पलवल
प्रश्न 47. सुल्तान बनने से पूर्व बलबन हरियाणा में कहाँ का इक्तेदार था?
(a) कैथल
(b) हाँसी
(c) गोहाना
(d) करनाल
प्रश्न 48. फिरोजशाह तुगलक द्वारा हिसार व सिरसा के आसपास किस/किन नगर/नगरों को बसाया गया?
(a) फतेहाबाद
(b) हिसार फिरोजा
(c) फिरोजाबाद हरनी खेड़ा
(d) ये सभी
प्रश्न 49. सल्तनत काल में राज्य में ग्रामीण पंचायतों के मुखिया को क्या कहा जाता था?
(a) कोतवाल
(b) शिकदार
(c) मुकद्दमे
(d) पटवारी
प्रश्न 50. हुमायूँ ने शासक बनने के बाद हिसार का प्रशासन किसे सौंप दिया?
(a) कामरान
(b) हिन्दाल
(c) इस्लाम शाह
(d) शेरशाह
प्रश्न 51. मुगल काल में राज्य की राजनीतिक व्यवस्था से सम्बन्धित चकला किसे कहा जाता था?
(a) कुछ परगनों को मिलाकर बनाई गई ‘प्रशासनिक इकाई
(b) युद्ध में जीती गई ‘रकम
(c) राज्य में लगाई गई एक कर विधि
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 52. मुगल काल व उत्तर मुगल काल में जाटों की आन्तरिक लड़ाई को क्या कहा जाता था?
(a) खाप युद्ध
(b) गृह युद्ध
(c) कूट युद्ध
(d) अधिग्रहण
प्रश्न 53. औरंगजेब के काल में रेवाड़ी में अहीर शासन की स्थापना किसने की?
(a) नन्दराम
(b) बालकिशन
(c) हाथी राम
(d) अमीरचन्द
प्रश्न 54. जनवरी, 1761 में हरियाणा के किस स्थान पर अहमद शाह अब्दाली व मराठों के मध्य युद्ध हुआ?
(a) करनाल
(b) पानीपत
(c) कुरुक्षेत्र
(d) तरावड़ी
प्रश्न 55. पानीपत के तृतीय युद्ध के बाद अब्दाली ने हरियाणा के उत्तरी भाग का प्रशासन किसके अधीन किया?
(a) रूहेल सरदारों के
(b) गवर्नर जैन खाँ के
(c) मुगलों के
(d) मराठों के
प्रश्न 56. अहमद शाह अब्दाली के भारत से वापस लौटने के बाद पानीपत से नीचे के समस्त हरियाणा क्षेत्र किसके अधीन हो गए?
(a) रूहेल सरदार नजीबुद्दौला के
(b) अब्दाली द्वारा नियुक्त गवर्नर के
(c) शाहआलम के
(d) महादजी सिन्धिया के
प्रश्न 57. महादजी सिन्धिया ने उत्तम प्रशासन के लिए हरियाणा को निम्न में से किन जिलों में बाँटा?
(a) देल्ही जिला तथा सोनीपत जिला
(b) हिसार जिला तथा मेवात जिला
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 58. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था?
(a) रानिया
(b) टोहाना
(c) हाँसी का दुर्ग
(d) बहरामपुर
प्रश्न 59. तरावड़ी (तराईन) में लड़े गए प्रथम युद्ध में किसकी विजय हुई थी?
(a) बलबन
(b) हेमचन्द्र
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
प्रश्न 60. महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?
(a) अग्रोहा
(b) कैथल
(c) सिरसा
(d) पिंजौर
Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)