Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)
प्रश्न 21. जलालुद्दीन खिलजी दिल्ली का सुल्तान बनने से पूर्व कहाँ का भुक्ति रह चुका था?
(a) रेवाड़ी
(b) हाँसी
(c) कैथल
(d) हिसार
प्रश्न 22. फिरोजशाह तुगलक ने किस नगर के मन्दिर में पूजा करने वालों को बन्दी बनाकर उनकी हत्या करवा दी?
(a) कैथल
(b) मेवात
(c) रेवाड़ी
(d) गोहाना
प्रश्न 23. किस क्षेत्र में जाटवाँ नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 ई. के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?
(a) रोहतक
(b) सिरसा
(c) महम
(d) हाँसी
प्रश्न 24. कहाँ के गवर्नर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?
(a) रेवाड़ी
(b) सिरसा
(c) हॉसी
(d) रोहतक
प्रश्न 25. मेवात के किस प्रशासक ने गोरी की सेना को चुनौती दी?
(a) तेजपाल
(b) हेमराज
(c) इब्राहिम
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 26. किस तिथि को हेमू दिल्ली का हिन्दू सम्राट बना?
(a) 2 सितम्बर, 1556
(b) 7 अक्टूबर, 1556
(c) 12 अक्टूबर, 1556
(d) 21 अक्टूबर, 1556
प्रश्न 27. हेमू ने कहाँ अपना सीधा नियन्त्रण लागू किया?
(a) दिल्ली
(b) हरियाणा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 28. हेमू द्वारा दिल्ली पर अधिकार करने की सूचना पाकर अकबर ने मुगल सेनापतियों को कहाँ एकत्र होने के आदेश दिए?
(a) हिसार
(b) रेवाड़ी
(c) अम्बाला
(d) थानेसर
प्रश्न 29. अकबर ने हरियाणा को किस क्षेत्र में मिलाया?
(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(c) अधिकांश भाग दिल्ली तथा कुछ भाग आगरा में
(d) हरियाणा को अलग ही रहने दिया
प्रश्न 30. किस क्षेत्र में 1543 ई. में वीरभान ने सतनामी पन्थ की स्थापना की?
(a) नारनौल
(b) मेवात
(c) बादशाहपुर
(d) रेवाड़ी
प्रश्न 31. निम्न में से किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?
(a) साँवलिया मेव
(b) हाथीसिंह बड़गूजर
(c) नन्दराम
(d) ये सभी
प्रश्न 32. सूरवंशी आदिलशाह के समय उसका प्रधानमन्त्री हेमू बना हेमू कहाँ का निवासी था?
(a) हिसार
(b) कैथल
(c) मेवात
(d) रेवाड़ी
प्रश्न 33. सन् 1486 ई. में शेरशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?
(a) हिसार
(b) नौरंगाबाद
(c) नारनौल
(d) कैथल
प्रश्न 34. सन् 1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में कौन सा क्षेत्र जाट विद्रोह का केन्द्र था?
(a) सिनसिनी व सौंधी
(b) मथुरा व मेवात
(c) होडल व पलवल
(d) दिल्ली व आगरा
प्रश्न 35. बाबर ने हरियाणा को किन सरकारों में विभाजित किया?
(a) दिल्ली, मेवात व हिसार
(b) मेवात, हिसार व सरहिन्द
(c) दिल्ली, हिसार व सरहिन्द
(d) दिल्ली, मेवात, हिसार व सरहिन्द
प्रश्न 36. सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?
(a) दिल्ली
(b) पलवल
(c) रेवाड़ी
(d) हॉसी
प्रश्न 37. हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिबे दीवान को किस कवि (लेखक) ने मुसाहिब कहा है?
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) अमीर खुसरो
(d) मीर
प्रश्न 38. जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था, तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?
(a) मेवाती
(b) जाट
(c) राजपूत
(d) ये सभी
प्रश्न 39. सन् 1525 ई. में बाबर द्वारा हरियाणा में प्रवेश करने पर सबसे पहले किसने उसे रोकने का प्रयास किया?
(a) हमीद खाँ
(b) हसन खाँ मेवाती
(c) आलम खाँ
(d) दौलत खाँ
प्रश्न 40. पानीपत की जीत के बाद बाबर का किन स्थानों पर अधिकार हो गया?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) ये सभी
Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)