Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)
Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
(Medieval History of Haryana)
प्रश्न 1. हरियाणा में स्थानेश्वर मंदिर का पुनर्निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा करवाया गया था?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा
(b) नरवर्धन द्वारा
(c) हर्षवर्धन द्वारा
(d) मराठा सदाशिव राव द्वारा
प्रश्न 2. फिरोज तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन-सा नगर बसाया था?
(a) टोहाना
(b) झाँसी
(c) भिवानी
(d) फतेहाबाद
प्रश्न 3. गुरुग्राम के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गांव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?
(a) बाबर
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) हुमायुं
(d) फिरोजतुगलक
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?
(a) सिरसा
(b) कुरुक्षेत्र
(c) हिसार
(d) ये सभी
प्रश्न 5. कौन सी सदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासकों का शासन था?
(a) छठी
(b) सातवीं
(c) आठवीं
(d) नौवीं
प्रश्न 6. महमूद गजनवी ने थानेसर पर कब आक्रमण किया था?
(a) 1013 ई. में
(b) 1014 ई में
(c) 1016 ई. में
(d) 1017 ई. में
प्रश्न 7. तोमर शासनकाल की जानकारी किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है?
(a) यशस्तिलक चम्पू
(b) हर्षचरित
(c) राजतरंगिणी
(d) कथाकोश
प्रश्न 8. तराइन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया?
(a) 1190 ई.
(b) 1191 ई.
(c) 1192 ई.
(d) 1193 ई.
प्रश्न 9. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?
(a) 1191 ई.
(b) 1192 ई.
(c) 1193 ई.
(d) 1194 ई.
प्रश्न 10. दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कई जानकारी प्राप्त होती है?
(a) खालिमपुर शिलालेख
(b) काव्य मीमांसा
(c) विविध तीर्थस्रोत
(d) ये सभी
प्रश्न 11. भादानक ने किसके सामन्त बनकर अहीरवाल क्षेत्र पर अधिकार कर स्वतन्त्र सत्ता बना ली?
(a) चौहान
(b) तोमर
(c) प्रतिहार
(d) ये सभी
प्रश्न 12. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
(a) विग्रहराज चतुर्थ
(b) विग्रहराज द्वितीय
(c) अणराज
(d) पृथ्वीराज चौहान
प्रश्न 13. दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार धरती पर स्वर्ग की तिथि क्या थी?
(a) 1126 ई.
(b) 1328 ई.
(c) 1500 ई.
(d) 1570 ई.
प्रश्न 14. गुलाम वंश के शासक बलबन ने कब हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया था?
(a) 1260 ई. में
(b) 1265 ई. में
(c) 1266 ई. में
(d) 1267 ई. में
प्रश्न 15. 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
(a) पानीपत
(b) कुरुक्षेत्र
(c) तावडू
(d) जीन्द
प्रश्न 16. तराइन के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ?
(a) पृथ्वीराज प्रथम
(b) पृथ्वीराज द्वितीय
(c) पृथ्वीराज तृतीय
(d) मोहम्मद गोरी
प्रश्न 17. गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था?
(a) बलबन
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) बाबर
(d) अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 18. निम्न में से किस नगर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक द्वारा की गई थी?
(a) हिसार
(b) फतेहाबाद
(c) फिरोजाबाद
(d) ये सभी
प्रश्न 19. किसके शासनकाल में हरियाणा के कैथल में भयानक विद्रोह हुआ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
प्रश्न 20. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया?
(a) शाहजहाँ
(b) बाबर
(c) औरंगजेब
(d) जहाँगीर
Haryana GK MCQs on हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास (Medieval History of Haryana)