Haryana GK MCQs on हरियाणा का प्राचीन इतिहास
Haryana GK MCQs on हरियाणा का प्राचीन इतिहास – Sukrajclasses
प्रश्न:21. हर्षकालीन थानेसर साम्राज्य में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई कौन-सी थी?
(a) भुक्ति
(b) विश
(c) गाँव
(d) पेठ
प्रश्न:22. हर्ष काल में कर भुगतान की निम्न में से कौन-सी विधि/विधियाँ प्रचलित थी?
(a) भाग विधि
(b) हिरण्य विधि
(c) बलि विधि
(d) ये सभी
प्रश्न:23. ‘यौधेय गण’ का काल सामान्यतः कब का माना जाता है?
(a) हड़प्पाकालीन
(b) मौर्योत्तरकालीन
(c) गुप्तोत्तरकालीन
(d) मध्यकालीन
प्रश्न:24. निम्न क्षेत्रों में से कौन-सा यौधेय गण की राजधानी थी?
(a) प्रकृतनाक
(b) गान्धार
(c) थानेसर
(d) अग्रोहा
प्रश्न:25. राज्य में तोमर वंश का शासन कब स्थापित हुआ?
(a) 7वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 9वीं शताब्दी
(d) 10वीं शताब्दी
प्रश्न:26. तोमर वंश का (हरियाणा राज्य में) प्रथम राजा कौन था?
(a) जाडल
(b) सुक्षणपाल
(c) गोपाल
(d) अजयपाल
प्रश्न:27. हरियाणा राज्य पर किस तोमरवंशीय शासक के काल में महमूद गजनवी के आक्रमण हुए?
(a) अजयपाल
(b) पीपलराज
(c) गोपाल
(d) करद
प्रश्न:28. निम्न में से हरियाणा के किस स्थान से प्राक् , विकसित और उत्तर सैन्धव तीनों कालों के अवशेष स्तर प्राप्त हुए हैं?
(a) भगवानपुर
(b) राखीगढ़ी
(c) बनावली
(d) कुणाल
प्रश्न:29. हरियाणा राज्य में निम्न में से कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र कौन सा था?
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) सिरसा
(d) हिसार
प्रश्न:30. निम्न में से कौन-सा स्थल सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?
(a) हिसार
(b) फतेहाबाद
(c) रेवाड़ी
(d) गगनौर
प्रश्न:31. बौद्ध सम्प्रदाय के किस ग्रन्थ में हरियाणा के तत्कालीन जनजीवन का उल्लेख मिलता है?
(a) दिव्यावदान
(b) सूत निपात
(c) अवदान कल्पलता
(d) मझिमनिकाय
प्रश्न:32. हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
(a) नाग
(b) पुष्यभूति
(c) हूण
(d) गुप्त
प्रश्न:33. प्रभाकरवर्द्धन ने हूण शासकों को पराजित कर किन राज्यों पर विजय प्राप्त की?
(a) लाट
(b) मालव
(c) सिन्धु व गान्धार
(d) ये सभी
प्रश्न:34. शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) बहादुरगढ़
(d) पेहोवा
प्रश्न:35. निम्न में से कौन-सा नाम हरियाणा का नहीं है?
(a) ब्रह्म शिव
(b) ब्रह्मर्षि
(C) ब्रह्मावर्त
(d) ब्रह्मा की उत्तरवेदी
प्रश्न:36. प्रदेश का थानेसर नामक नगर किसे प्रसिद्ध राजा की राजधानी था?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) पृथ्वीराज चौहान
प्रश्न:37. कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?
(a) परीक्षित प्रथम
(b) सुरथ
(c) विदुरथ
(d) शान्तनु
प्रश्न:38. कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था?
(a) हिसार
(b) भिवानी
(c) रोहतक
(d) अम्बाला
प्रश्न:39. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ क्षेत्र में कौन-सा गण विद्यमान था?
(a) अग्र
(b) कुणिन्द
(c) अर्जुनायन
(d) यौधेय
प्रश्न:40. अर्जुनायन गणराज्य ने किसके साथ मिलकर कुषाणों को पराजित किया?
(a) यौधेय
(b) कुणिन्द
(c) अग्र
(d) ये सभी