Haryana GK MCQs on हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा
प्रश्न- 41. हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे कम है?
(a) पंचकुला
(b) फरीदाबाद
(c) पानीपत
(d) रोहतक
प्रश्न- 42. सम्पूर्ण हरियाणा में कब मनरेगा का विस्तार किया गया?
(a) 1 जनवरी, 2008
(b) 1 जुलाई, 2009
(c) 1 जनवरी, 2010
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 43. हिन्दी–पंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन ‘हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए?
(a) बलवन्त तायल
(b) मास्टर तारासिंह
(c) प्रताप सिंह कैरो
(d) फतेहसिंह
प्रश्न- 44. सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?
(a) 18 सितम्बर, 1966
(b) 18 अक्टूबर, 1965
(c) 18 दिसम्बर, 1964
(d) 18 अगस्त, 1962
प्रश्न- 45. बाबू परमानन्द हरियाणा में किस पद पर आसीन रहे?
(a) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमन्त्री
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न- 46. हरियाणा के दूसरे राज्यपाल व दूसरे मुख्यमन्त्री क्रमशः थे?
(a) बी एन चक्रवर्ती, राव वीरेन्द्र सिंह
(b) राव वीरेन्द्र सिंह, आर एस नरूला
(c) बी एन चक्रवर्ती, बंसीलाल
(d) हरचरण सिंह बराड़, बनारसी दास गुप्त
प्रश्न- 47. निम्न में से कौन–सा जिला ‘रोहतक मण्डल’ में अवस्थित नहीं है?
(a) करनाल
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्र
प्रश्न- 48. हरियाणा राज्य के नवनिर्मित जिले पलवल में निम्न में से कौन–सी तहसील शामिल नहीं है?
(a) पलवल
(b) कौसली
(c) होडल
(d) हथीन
प्रश्न- 49. ‘थानेसर तहसील’ राज्य के निम्न जिलों में से किसके अन्तर्गत स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) करनाल
(c) यमुनानगर
(d) कैथल
प्रश्न- 50. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नारनौल
(b) महेन्द्रगढ़
(c) कनीना
(d) नॉगल चौधरी
प्रश्न- 51. भिवानी जिले में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उप–मण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
(a) चरखी दादरी
(b) बादड़ा
(c) लोहारु
(d) तोशाम
प्रश्न- 52. हाल ही में किस राज्य द्वारा सरपंचों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कर दी गई है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
प्रश्न- 53. हरियाणा सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के सरपंच उम्मीदवार के लिए क्या न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है?
(a) छठी कक्षा-(पास)
(b) 10वीं कक्षा (पास)
(c) स्नातक
(d) 12वीं कक्षा (पास)
प्रश्न- 54. स्थानीय निकायों (पंचायती राज) के चुनाव में निम्न में से किन दो राज्यों ने न्यूनतम शैक्षणिक व अन्य योग्यता को अनिवार्य कर दिया है?
(a) हरियाणा, राजस्थान
(b) हरियाणा, गुजरात
(c) गुजरात, राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश, हरियाणा
प्रश्न- 55. निम्न में से कौन सर्वाधिक बार हरियाणा राज्य के मुख्यमन्त्री नियुक्त किये गए?
(a) श्री बंसीलाल
(b) श्री देवीलाल
(c) श्री ओमप्रकाश चौटाला
(d) श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
प्रश्न- 56. निम्न में से हरियाणा का कौन–सा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित नहीं है?
(a) बड़ौदा
(b) झज्जर
(c) बावल
(d) नारनौल
Haryana GK MCQs on हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा