Skip to content
Haryana GK MCQs-हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा

Haryana GK MCQs on हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा

  • sukrajclasses.com

प्रश्न- 41.  हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे कम है?
(a) पंचकुला
(b) फरीदाबाद
(c) पानीपत
(d) रोहतक

सही उत्तर
Option (b) फरीदाबाद

प्रश्न- 42सम्पूर्ण हरियाणा में कब मनरेगा का विस्तार किया गया?
(a) 1 जनवरी, 2008
(b) 1 जुलाई, 2009
(c) 1 जनवरी, 2010
(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न- 43.  हिन्दीपंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए?
(a) बलवन्त तायल
(b) मास्टर तारासिंह
(c) प्रताप सिंह कैरो
(d) फतेहसिंह

सही उत्तर
Option (a) बलवन्त तायल

प्रश्न- 44.  सीमा आयोग की संस्तुति के तहत पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?
(a) 18 सितम्बर, 1966
(b) 18 अक्टूबर, 1965
(c) 18 दिसम्बर, 1964
(d) 18 अगस्त, 1962

सही उत्तर
Option (a) 18 सितम्बर, 1966

प्रश्न- 45.  बाबू परमानन्द हरियाणा में किस पद पर आसीन रहे?
(a) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमन्त्री
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (b) राज्यपाल

प्रश्न- 46.  हरियाणा के दूसरे राज्यपाल व दूसरे मुख्यमन्त्री क्रमशः थे?
(a) बी एन चक्रवर्ती, राव वीरेन्द्र सिंह
(b) राव वीरेन्द्र सिंह, आर एस नरूला
(c) बी एन चक्रवर्ती, बंसीलाल
(d) हरचरण सिंह बराड़, बनारसी दास गुप्त

सही उत्तर
Option (a) बी एन चक्रवर्ती, राव वीरेन्द्र सिंह

प्रश्न- 47.  निम्न में से कौनसा जिला रोहतक मण्डल में अवस्थित नहीं है?
(a) करनाल
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्र

सही उत्तर
Option (d) कुरुक्षेत्र

प्रश्न- 48.  हरियाणा राज्य के नवनिर्मित जिले पलवल में निम्न में से कौनसी तहसील शामिल नहीं है?
(a) पलवल
(b) कौसली
(c) होडल
(d) हथीन

सही उत्तर
Option (b) कौसली

प्रश्न- 49.  ‘थानेसर तहसील राज्य के निम्न जिलों में से किसके अन्तर्गत स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) करनाल
(c) यमुनानगर
(d) कैथल

सही उत्तर
Option (a) कुरुक्षेत्र

प्रश्न- 50.  हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नारनौल
(b) महेन्द्रगढ़
(c) कनीना
(d) नॉगल चौधरी

सही उत्तर
Option (a) नारनौल

प्रश्न- 51.  भिवानी जिले में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
(a) चरखी दादरी
(b) बादड़ा
(c) लोहारु
(d) तोशाम

सही उत्तर
Option (a) चरखी दादरी

प्रश्न- 52.  हाल ही में किस राज्य द्वारा सरपंचों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कर दी गई है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड

सही उत्तर
Option (b) हरियाणा

प्रश्न- 53हरियाणा सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के सरपंच उम्मीदवार के लिए क्या न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है?
(a) छठी कक्षा-(पास)
(b) 10वीं कक्षा (पास)
(c) स्नातक
(d) 12वीं कक्षा (पास)

सही उत्तर
Option (b) 10वीं कक्षा (पास)

प्रश्न- 54.  स्थानीय निकायों (पंचायती राज) के चुनाव में निम्न में से किन दो राज्यों ने न्यूनतम शैक्षणिक व अन्य योग्यता को अनिवार्य कर दिया है?
(a) हरियाणा, राजस्थान
(b) हरियाणा, गुजरात
(c) गुजरात, राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश, हरियाणा

सही उत्तर
Option (a) हरियाणा, राजस्थान

प्रश्न- 55.  निम्न में से कौन सर्वाधिक बार हरियाणा राज्य के मुख्यमन्त्री नियुक्त किये गए?
(a) श्री बंसीलाल
(b) श्री देवीलाल
(c) श्री ओमप्रकाश चौटाला
(d) श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

सही उत्तर
Option (c) श्री ओमप्रकाश चौटाला

प्रश्न- 56.   निम्न में से हरियाणा का कौनसा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित नहीं है?
(a) बड़ौदा
(b) झज्जर
(c) बावल
(d) नारनौल

सही उत्तर
Option (d) नारनौल

Haryana GK MCQs on हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

sukrajclasses.com

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved