Haryana GK MCQs on हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा
Haryana GK MCQs on हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा, are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
प्रश्न- 1. 23 अप्रैल, 1966 को जे सी शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?
(a) 31 मई, 1966
(b) 30 जून, 1966
(c) 15 जुलाई, 1966
(d) 28 जुलाई, 1966
प्रश्न- 2. निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?
(a) आर्य समाज
(b) हिन्दू महासभा
(c) जनसंघ पार्टी
(d) ये सभी
प्रश्न- 3. किस आयोग के एक सदस्य ने चण्डीगढ़ सहित ‘खरड़ तहसील’ को हरियाणा में शामिल करने के विरुद्ध मत प्रकट किया था?
(a) बलवन्त तायल आयोग
(b) फजल अली आयोग
(c) जे सी शाह आयोग
(d) सच्चर आयोग
प्रश्न- 4. हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) सरदार हुकमसिंह
(d) सर छोटूराम
प्रश्न- 5. पंजाब पुनर्गठन विधेयक, 1966 को लोकसभा ने कब पारित किया?
(a) 18 सितम्बर, 1966
(b) 27 सितम्बर, 1966
(c) 2 अक्टूबर, 1966
(d) 19 अक्टूबर, 1966
प्रश्न- 6. फजल अली आयोग की रिपोर्ट कब प्रस्तुत हुई?
(a) वर्ष 1953
(b) वर्ष 1955
(c) वर्ष 1956
(d) वर्ष 1957
प्रश्न- 7. निम्न में से किस क्षेत्र को जे सी शाह आयोग ने हरियाणा में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी?
(a) चण्डीगढ़ सहित खरड़ तहसील
(b) नारायणगढ़
(c) जगाधरी
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 8. सच्चर फॉर्मूला कब लागू किया गया?
(a) 1 अक्टूबर, 1948
(b) 1 अक्टूबर, 1949
(c) 5 सितम्बर, 1947
(d) 10 जुलाई, 1965
प्रश्न- 9. हरियाणा राज्य विधानसभा की प्रथम विधानसभा अध्यक्ष निम्न में से कौन थीं?
(a) श्रीमती सितारा देवी
(b) श्रीमती निर्मल कौर
(c) श्रीमती शन्नो देवी
(d) श्रीमती विमला जाखड़
प्रश्न- 10. कौन से जिले हिन्दी के समर्थन में हुए सत्याग्रह आन्दोलन से सबसे प्रभावित थे?
(a) रोहतक, हिसार
(b) सिरसा, फतेहाबाद
(c) पंचकुला, यमुनानगर
(d) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी
प्रश्न- 11. पंजाब में हिन्दी आन्दोलन से सम्बद्ध कौन–सा/से कथन सही हैं?
(a) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
(b) जनसंघ पार्टी ने इस आन्दोलन का समर्थन किया
(c) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 12. वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?
(a) फतेह सिंह
(b) मास्टर तारा सिंह
(c) प्रताप सिंह कैरो
(d) गोपीचन्द्र भार्गव
प्रश्न- 13. मास्टर तारासिंह किनके नेता थे?
(a) हिन्दुओं के
(b) सिखों के
(c) मुस्लिमों के
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 14. एक पृथक् स्वतन्त्र राज्य के रूप में हरियाणा का गठन कब हुआ?
(a) 1 नवम्बर, 1966
(b) 1 नवम्बर, 1967
(c) 1 नवम्बर, 1969
(d) 1 नवम्बर, 1973
प्रश्न- 15. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(a) श्री धर्मवीर
(b) श्री बी एन चक्रवर्ती
(c) श्री जय सुखलाल
(d) श्री हरचरण सिंह बराड़
प्रश्न- 16. हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
(a) वर्ष 1967 में
(b) वर्ष 1977 में
(c) वर्ष 1971 में
(d) वर्ष 1972 में
प्रश्न- 17. फरीदाबाद जिला हरियाणा के किस मण्डल में अवस्थित है?
(a) अम्बाला मण्डल
(b) रोहतक मण्डल
(c) गुड़गाँव मण्डल
(d) हिसार मण्डल
प्रश्न- 18. राज्यसभा हेतु हरियाणा राज्य से कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 4
प्रश्न- 19. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) न्यायमूर्ति रामलाल
(b) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
(c) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
(d) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी
प्रश्न- 20. हरियाणा में अब तक सर्वाधिक लम्बी अवधि का कार्यकाल किस राज्यपाल का रहा है?
(a) बी एन चक्रवर्ती
(b) धनिकलाल मण्डल
(c) बाबू परमानन्द
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Haryana GK MCQs on हरियाणा का गठन और प्रशासनिक ढांचा