Haryana GK MCQs on हरियाणा का आधुनिक इतिहास (Modern History of Haryana)
प्रश्न: 21. रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?
(a) बनावली
(b) कलसिया
(c) जीन्द
(d) रानिया
प्रश्न: 22. आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रूप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरू को कौन-से क्षेत्र दिए?
(a) कुंजपुरा व जीन्द के कुछ गाँव
(b) थानेसर व लाडवा के कुछ गाँव
(c) करनाल व गुड़गाँव के कुछ गाँव
(d) शामगढ़ व अग्रोहा के कुछ गाँव
प्रश्न: 23. सन् 1833 ई. में प्रशासन की सुविधा के लिए कम्पनी द्वारा अधिगृहीत हरियाणा क्षेत्र को कितने जिलों में बाँटा गया?
(a) चार
(b) पाँच
(c) सात
(d) आठ
प्रश्न: 24. छछरौली किस क्षेत्र में विस्तृत रियासत थी, जो 63 वर्ग किमी में फैली थी?
(a) अम्बाला
(b) हिसार
(c) बनावली
(d) जीन्द
प्रश्न: 25. गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?
(a) तहसीलदार
(b) जेलदार
(c) लम्बरदार
(d) पटवारी
प्रश्न: 26. ब्रिटिश कम्पनी ने रेवाड़ी परगने के 87 गाँव जागीर के रूप में किसे प्रदान किए?
(a) राव तेजसिंह
(b) बम्बू खाँ
(c) बल्लभगढ़ के राजा
(d) फैज तलब खाँ
प्रश्न: 27. निम्न में से कौन-से क्षेत्र कम्पनी ने बम्बू खाँ को दिए?
(a) रोहतक, महम
(b) हिसार, हाँसी
(c) अग्रोहा, तोशाम
(d) ये सभी
प्रश्न: 28. किस स्थान से हरियाणा लाइट इन्फैण्ट्री के सैनिकों ने 1857 ई.में बगावत प्रारम्भ की?
(a) हिसार
(b) हाँसी
(c) सिरसा
(d) ये सभी
प्रश्न: 29. कहाँ अधिकार करने के लिए ‘जनरल वॉर्न कोटलैण्ड’ ने फिरोजपुर से सेना भेजी?
(a) पानीपत
(b) थानेसर
(c) हिसार
(d) रोहतक
प्रश्न: 30. सन् 1857 की क्रान्ति में कहाँ के क्रान्तिकारियों ने सेनापति एनसन को मार दिया?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) रोहतक
प्रश्न: 31. सन् 1819 ई. में कम्पनी द्वारा हरियाणा के अधिगृहीत क्षेत्रों को निम्न में से किन भागों में विभाजित किया गया था?
(a) उत्तरी क्षेत्र, केन्द्रीय क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र
(b) पूर्वी क्षेत्र, मध्यम क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र
(c) उत्तरी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, अन्य क्षेत्र
(d) केवल केन्द्रीय क्षेत्र
प्रश्न: 32. नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता संग्राम के) युद्ध में अंग्रेजों ने किन तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
(a) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
(b) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
(c) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
(d) पानीपत, झज्जर और तावडू
प्रश्न: 33. प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?
(a) राजा कर्णसिंह
(b) राजा नाहरसिंह
(c) राजा सूरजभान
(d) राजा सत्यपाल
प्रश्न: 34. निम्नलिखित में से प्रदेश की किस रियासत ने 1857 की जन क्रान्ति में अंग्रेजों को महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया था?
(a) बहादुरगढ़
(b) तावडू
(c) झज्जर
(d) जीन्द
प्रश्न: 35. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध छछरौली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) जोध सिंह
(b) सूरजमल
(c) प्रताप सिंह
(d) गुलाब सिंह
प्रश्न: 36. 1995 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?
(a) रोहतक व गुडगांव
(b) पटियाला व हिसार
(c) पानीपत व कैथल
(d) महेन्द्रगढ व जीन्द
प्रश्न: 37. 24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइये?
(a) राव वीरेन्द्र सिंह
(b) देवीलाल
(c) बंसीलाल
(d) चौधरी भजनलाल
प्रश्न: 38. हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?
(a) सेठ रामकुमार बिड़ला
(b) सेठ सिंघानिया
(c) सेठ रामकृष्ण डालमिया
(d) सेठ करोड़ीमल
प्रश्न: 39. पानीपत नगर 31 अक्टूबर, 1989 तक हरियाणा के किस जिले के अन्तर्गत था?
(a) रेवाड़ी
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) अम्बाला
Haryana GK MCQs on हरियाणा का आधुनिक इतिहास (Modern History of Haryana)