Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया?
उत्तर – ताँबा
प्रश्न – पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सान्द्रण mg/L में कितना है?
उत्तर – 2.0
प्रश्न – कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है?
उत्तर – ओस्मियम (Osmium जिसका परमाणु भार = 190 ; परमाणु संख्या = 76 होती है)
प्रश्न – सामान्य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है?
उत्तर – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
प्रश्न – कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है?
उत्तर – इटाई–इटाई
प्रश्न – वायुयान निर्माण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है?
उत्तर – पैलेडियम
प्रश्न – वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु क्या है?
उत्तर – ताँबा
प्रश्न – इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है?
उत्तर – यशद लेपन
प्रश्न – 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है?
उत्तर – 75%
प्रश्न – मिनिमाता रोग किस कारण होता है?
उत्तर – पारा
प्रश्न – फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
उत्तर – स्कन्दन
प्रश्न – मोती (Pearl) मुख्य रूप से किस से बना होता है?
उत्तर – कैल्सियम कार्बोनेट
प्रश्न – माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं?
उत्तर – ऐल्युमिनियम ऑक्साइड
प्रश्न – कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है?
उत्तर – जर्मेनियम
प्रश्न – क्विक सिल्वर (Quick Silver) के नाम से क्या जाना जाता है?
उत्तर – मरकरी
प्रश्न – ‘येलो केक’ नाम जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह क्या है?
उत्तर – यूरेनियम ऑक्साइड
प्रश्न – प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर – कैलिसयम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
प्रश्न – अग्निशमन वस्त्र किससे बनाये जाते हैं?
उत्तर – एस्बेस्टॉस
प्रश्न – शुष्क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है?
उत्तर – अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
प्रश्न – चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं?
उत्तर – चाँदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण
प्रश्न – फोटोग्राफी (Photography) में उपयोगी तत्व कौन-सा है?
उत्तर – सिल्वर ब्रोमाइड
प्रश्न – कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – सिल्वर आयोडाइड
प्रश्न – कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है?
उत्तर – सोना
प्रश्न – सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु कौन-सी है?
उत्तर – सोना
प्रश्न – चूहों को मारने की दवा कौन-सी होती है?
उत्तर – जिंक फॉस्फाइड
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Chemistry- Topic wise explanation.
Click Here for: Chemistry Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓