skip to Main Content
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न – जल एक यौगिक है, क्‍योंकि_____?

उत्तर – इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्‍न तत्‍व होते हैं।

प्रश्न – एम्‍बेस्‍टॉस किससे बनती है?

उत्तर – कैल्सियम और मैग्‍नीशियम

प्रश्न – कौन-सी धातु सामान्‍य ताप पर द्रव है?

उत्तर – पारा

प्रश्न – वह धातु  जो किसी भी अमलगम का एक घटक हमेशा होती है?

उत्तर – पारा  (मरकरी)

पारा हमेशा अमलगम (मिश्रण) में एक घटक होता है क्योंकि यह कमरे के तापमान पर एक तरल धातु है और आसानी से अन्य धातुओं के साथ मिलकर एक ठोस मिश्र धातु बनाता है।

प्रश्न – मोनाजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है?

उत्तर – थोरियम

प्रश्न – वह वैज्ञानिक कौन हैं, जिसने रेडियम की खोज की?

उत्तर – मैडम क्‍यूरी

प्रश्न – कौन-सी धातु ट्रान्जिस्‍टरों का महत्‍वपूर्ण अंग है?

उत्तर – जर्मेनियम

प्रश्न – कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?

उत्तर – NaOH

प्रश्न – तीसरे और चौथे समूह के ऑक्‍साइड का सामान्‍य गुणधर्म क्‍या है?

उत्तर – बेसिक और एसीडिक

प्रश्न – अति मुलायम खनिज ‘टाल्‍क’ मुख्‍यत: किसे कहा जाता है?

उत्तर – मैग्‍नीशियम सिलिकेट को

प्रश्न – यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्‍योंकि?

उत्तर – ऐलुमिनियम उत्‍पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।

प्रश्न – ब्‍लीचिंग पाउडर किसे गुजारकर तैयार किया जाता है?

उत्तर – बुझे चूने पर से क्‍लोरीन को

प्रश्न – हीमोग्‍लोबीन में क्या उपस्थित होता है?

उत्तर – लोहा

प्रश्न – पृथ्‍वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्‍यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?

उत्तर – लोहा

प्रश्न – भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्‍थापना हेतु आवश्‍यक न्‍यूनतम मापदण्‍ड बॉक्‍साइड और किसकी उपलब्‍धता होती है?

उत्तर – विद्युत

प्रश्न – कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्‍यास्‍थ है?

उत्तर – इस्‍पात

प्रश्न – गैल्‍वेनीकृत लोहे पर किसका लेप रहता है?

उत्तर – जिंक का

प्रश्न – अयस्‍क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है?

उत्तर – अनीलन

आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए पेंट करना, ग्रीज़ लगाना एवं जस्ता चढ़ाना लाभकारी है, जबकि अनीलन की प्रक्रिया कांच में की जाती है।

प्रश्न – सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक सूत्र क्या है?

उत्तर – HgS

प्रश्न – सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर – मरक्‍यूरिक सल्‍फाइड

प्रश्न – बड़े शहरों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – सीसा

प्रश्न – संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – सीसा

प्रश्न – रेड लेड (Red Lead) क्या है?

उत्तर –  Pb3O4   (लेड टेट्रोक्साइड)

प्रश्न – किस पदार्थ के लगाने से कटे स्‍थान से रक्‍त का बहना रूक जाता है?

उत्तर – फेरिक क्‍लोराइड

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Chemistry- Topic wise explanation.

Click Here for:  Chemistry Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved