skip to Main Content
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न – किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?

उत्तर – विखण्‍डन अभिक्रिया

प्रश्न – न्‍यूक्लियस की द्रव्‍यमान संख्‍या क्या होती है?

उत्तर – सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।

प्रश्न – स्‍थायी नाभिक (हल्‍का A<10 के साथ) में _______?

उत्तर –  न्‍यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्‍या होती है।

प्रश्न – अनिश्चितता के सिद्धान्‍त (Uncertainty principle) का प्रतिपादन किसने किया?

उत्तर – हाइजेनबर्ग ने

प्रश्न – तत्‍वों की प्रकृति को किसके ज्ञात किया जा सकता है?

उत्तर – इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यासीकरण के द्वारा

प्रश्न – किसके निर्धारण में किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या सहायता नहीं करती है?

उत्तर – नाभिक में विद्यमान न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या

प्रश्न – रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की?

उत्तर – हेनरी बेक्‍वेरल

प्रश्न – ‘बीटा-क्षय’ (beta decay) क्या होता है?

उत्तर – रेडियोसक्रिय नाभिक से बीटा किरणों (ß)  का निकलना बीटा-क्षय‘ (beta decay) कहा जाता है

प्रश्न – एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन-चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा?

उत्तर 8 महीने

प्रश्न – सूर्य से ऊर्जा कैसे उत्‍सर्जित होती है?

उत्तर – नाभिकीय संलयन से

प्रश्न – एक इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

उत्तर –   (-1.6 x 10-19 C)

प्रश्न – परमाणु विद्युतत: किस रूप में होते हैं?

उत्तर उदासीन रूप से

प्रश्न – तत्‍व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्‍या कितनी है?

उत्तर – 92

प्रश्न – किसी तत्‍व के समस्‍थानिकों के बीच अन्‍तर किनकी भिन्‍न (अलग) संख्‍या की उपस्थिति के कारण होता है?

उत्तर – न्‍यूट्रॉन की

प्रश्न – किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें ______?

उत्तर – प्रोट्रॉनों की संख्‍या वही होती है, परन्‍तु न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या भिन्‍न होती है।

प्रश्न – सर्वाधिक संख्‍या में समस्‍थानिक किसके पाये जाते हैं?

उत्तर – पोलोनियम

प्रश्न – पोलोनियम के समस्‍थानिकों की संख्‍या क्या है?

उत्तर –   27

प्रश्न – किसी तत्‍व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्‍यूट्रॉन और 2 इलेक्‍ट्रॉन हों तो, उस तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होगी?

उत्तर –  4

प्रश्न – कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्‍टर में मंदक का काम करता है?

उत्तर –  भारी जल

प्रश्न – परमाण्विक संख्‍या (Z) एवं द्रव्‍यमान संख्‍या (A) के एक परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या है?

उत्तर –   Z

प्रश्न – ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्‍या क्‍या है?

उत्तर – परमाणु में मौजूद इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या से कम

प्रश्न – नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तो?

उत्तर – अधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।

प्रश्न – विखण्‍डन की प्रक्रिया किस लिए उत्‍तरदायी होती है?

उत्तर – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्‍त करने के लिए

प्रश्न – कलपक्‍कम के फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर में कौन-सा ईंधन है?

उत्तर – समृद्ध यूरेनियम

प्रश्न – हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्‍थानिक को क्या कहते हैं?

उत्तर – ट्राइटियम

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Chemistry- Topic wise explanation.

Click Here for:  Chemistry Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved