
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह कौन-सी है?
उत्तर – हाइड्रोजन
प्रश्न – बिजली से लगी आग बुझाने में क्या प्रयुक्त होता है?
उत्तर – पायरीन अग्निशामक
प्रश्न – काष्ठ स्पिरिट क्या होती है?
उत्तर – मेथिल अल्कोहॉल
- इसे ‘मेथिल अल्कोहल’, ‘काष्ठ अल्कोहल’, ‘काष्ठ नैफ्था’, मेथिल हाइद्रेट’ और ‘काष्ठ स्पिरिट’ भी कहते हैं।
- मेथेनॉल एक कार्बनिक यौगिक है जिसका अणुसूत्र CH₃OH है।
- इसको ‘काष्ठ अल्कोहल’ इसलिये कहते थे क्योंकि एक समय में यह प्रायः लकड़ी के भंजक आसवन से प्राप्त की जाती थी।
प्रश्न – शराब (Wine) में क्या उपस्थित रहता है?
उत्तर – इथाइल ऐल्कोहॉल
प्रश्न – अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर क्या बुरा प्रभाव प्रड़ता है?
उत्तर – लीवर पर
प्रश्न – उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अन्धता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ कौन-सा है?
उत्तर – मिथाइल ऐल्कोहॉल
प्रश्न – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाते वाला कार्बनिक यौगिक कौन-सा है?
उत्तर – सेलुलोज
प्रश्न – नैप्थलीन का मुख्य स्त्रोत क्या है?
उत्तर – कोलतार
प्रश्न – टेफ्लॉन क्या है?
उत्तर – फ्लुओरो कार्बन
प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक किसका है?
उत्तर – आइसोप्रोपीन का
प्रश्न – बुलेटप्रुफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का उपयोग होता है?
उत्तर – केवलर
केवलर एक कृत्रिम रेशा और गर्मी प्रतिरोधी है जिसका उपयोग बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने के लिए किया जाता है।
प्रश्न – बैकेलाइट, फीनॉल के अतिरिक्त अन्य किसका बहुलक है?
उत्तर – फॉर्मेल्डिहाइड का
बैकेलाइट एक बहुलक है जो एकलकों फिनोल और फॉर्माल्डिहाइड से बना है।
प्रश्न – प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त होने वाला शब्द PVC से क्या तात्पर्य है?
उत्तर – पॉली विनाइल क्लोराइड
प्रश्न – कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
प्रश्न – विमानन गैसोलिन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह____?
उत्तर – पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
प्रश्न – दलदली भूमि (Marshy Land ) से कौन-सी गैस निकलती है?
उत्तर – मीथेन
प्रश्न – खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यत: कौन-सी होती है?
उत्तर – मीथेन
प्रश्न – मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्राय: किससे बनी होती है?
उत्तर – कैल्सियम ऑक्जैलेट की
प्रश्न – डॉक्टरों की राय है कि गुर्दे एवं गॉल ब्लैडर की पथरी से पीडि़त व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटर, अंडे, दूध और गोभी आदि नहीं लेने चाहिए ताकि किसके क्रिस्टल न बन सके?
उत्तर – कैल्सियम ऑक्जैलेट के
प्रश्न – फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – ऑक्जैलिक अम्ल
ऑक्जलिक अम्ल का फेरक ऑक्जलैट के रूप में फोटोग्राफी में उपयोग किया जाता है।
प्रश्न – पौधों की कोशिकाओं में ऑक्जैलिक अम्ल किस रूप में होता है?
उत्तर – कैल्सियम ऑक्जैलेट
प्रश्न – खदानों में अधिकांश विस्फोट क्यों होते है?
उत्तर – हवा के साथ मीथेन के मिश्रण से
प्रश्न – रसोई गैस किसका मिश्रण है?
उत्तर – ब्यूटेन एवे प्रोपेन
प्रश्न – प्रथम विश्व युद्ध में किस गैस को रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था?
उत्तर – मस्टर्ड गैस
प्रश्न – टिंचर आयोडीन क्या है?
उत्तर – आयोडीन का ऐल्कोहलिक विलयन
प्रश्न – विकृतिकृत ऐल्कोहॉल_______?
उत्तर – पीने के लिए ठीक नहीं क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं।
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Chemistry- Topic wise explanation.
Click Here for: Chemistry Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓