skip to Main Content
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न – नाभिकीय रियक्‍टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?

उत्तर – विमंदक के रूप में

प्रश्न – अधातु के ऑक्‍साइड प्राय: क्या होते हैं?

उत्तर – क्षारीय

प्रश्न – हीरा का एक कैरेट किसके बराबर है?

उत्तर – 200 मिलीग्राम

प्रश्न – फॉस्‍फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है?

उत्तर – फास्फोरस प्राकृतिक रूप से प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों जैसे कि: अंडे, पनीर, दही, डार्क चॉकलेट और दूध आदि में पाया जाता है।

प्रश्न – कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है?

उत्तर – काँच

प्रश्न – स्फटिक या क्वार्ट्ज (Quartz) किसका क्रिस्‍टलीय रूप है?

उत्तर – सिलिका का

प्रश्न – जब शुष्‍क‍ KNO3 में सान्‍द्र H2SO4 मिलाया जाता है, तो भूरा धुँआ निकलता है। यह धुँआ किसका होता है?

उत्तर – नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) का

प्रश्न – हीरा और ग्रेफाइट क्या होते हैं?

उत्तर – कार्बन के अपररूप

प्रश्न – वनस्‍पति तेल से डालडा या वनस्‍पति घी बनाने में कौन-सी प्रक्रिया इस्‍तेमाल की जाती है?

उत्तर – हाइड्रोजनीकरण

प्रश्न – वनस्‍पति घी के औद्योगिक उत्‍पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती हैं?

उत्तर – अपचयन

अपचयन (Reduction) वह प्रक्रम है, जिसमें ऑक्सीजन का निष्कासन और हाइड्रोजन का संयोग होता है।

प्रश्न – वायुमण्‍डल में हाइड्रोजन क्‍यों नहीं पाया जाता है?

उत्तर – यह सबसे हल्‍की गैस होती है

प्रश्न – यदि पृथ्‍वी के वायुमण्‍डल में कार्बन डाइऑक्‍साइड न हो, तो भूपृष्‍ठ का तापमान______?

उत्तर – वर्तमान से कम हो जाएगा

कार्बन डाइऑक्‍साइड एक हरितगृह गैस है जिसका पृथ्वी के वैश्विक तापन में CO2, का प्रतिशत योगदान सर्वाधिक (60%) है।

प्रश्न – कठोर जल से कैल्सियम और मैग्‍नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

उत्तर – (जल मृदुकरण) फिल्‍टरेशन

प्रश्न – रबड़ के वल्‍कनीकरण के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है?

उत्तर – सल्‍फर

प्रश्न – व्‍यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?

उत्तर – पैट्रोलियम से

प्रश्न – पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्‍पाद है?

उत्तर – पेट्रोलियम परिशोधन का

प्रश्न – पेट्रोल का मुख्‍य संघटक क्‍या है?

उत्तर – ऑक्‍टेन

प्रश्न – पेट्रोलियम से प्राप्‍त होने वाला मोम (wax) क्या है?

उत्तर – पैराफिन मोम

प्रश्न – बैटरी में किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – हाइड्रोक्‍लोरिक एसिड

प्रश्न – पुरातत्‍वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

उत्तर –  रेडियोकार्बन डेटिंग का [ 6C14 ]

प्रश्न – मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्‍व होता है?

उत्तर – ऑक्‍सीजन

प्रश्न – सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्‍व बहुतायत से पाया जाता है?

उत्तर – हीलियम

प्रश्न – कौन-सा तत्‍व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है?

उत्तर – क्‍लोरीन

प्रश्न – कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?

उत्तर – इथाइल ऐल्‍कोहॉल

प्रश्न – सैप्टिक टैंक (Saptic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्‍यत: कौन-सी गैस होती है?

उत्तर – मीथेन

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Chemistry- Topic wise explanation.

Click Here for:  Chemistry Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved