
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – मानव अस्थि के मुख्य तत्व कौन-से हैं?
उत्तर – प्रमुख तत्व: “कैल्शियम” और “फॉस्फेट” हैं।
प्रश्न – क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ क्या हैं?
उत्तर – अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का मिश्रण
प्रश्न – एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र (Fume) भी देती है। यह अज्ञात गैस कौन-सी है?
उत्तर – अमोनिया (NH3)
प्रश्न – रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व कौन-सा है?
उत्तर – सल्फर
प्रश्न – चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है?
उत्तर – ओजोन गैस (O3)
वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन के साथ सिल्वर की अभिक्रिया के कारण सिल्वर ऑक्साइड बनता है जिसका रंग काला होता है।
प्रश्न – वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं?
उत्तर – SO2 (सल्फर डाइऑक्साइड)
पत्तियों के अंदर पाए जाने वाला रसायन जिसका नाम एंथोसाइएनिन है, पत्तियों के पीला पड़ने, लाल होने और फिर काले रंग की होने के लिए जिम्मेदार होता है।
प्रश्न – एक शुष्क सेल में किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है?
उत्तर – मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
प्रश्न – ओजोन, ऑक्सीजन का क्या हैं?
उत्तर – अपरूप
ओजोन (O3) ऑक्सीजन का एक अपरूप है। यह पानी में ऑक्सीजन की तुलना में अधिक घुलनशील है।
प्रश्न – कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है?
उत्तर – ऑक्सीजन
प्रश्न – पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि यह किससे भरपूर होता है?
उत्तर – फॉस्फोरस से
प्रश्न – दियासलाइयों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयुक्त होता है?
उत्तर – लाल फॉस्फोरस
प्रश्न – हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% मात्रा में क्या पाया जाता है?
उत्तर – कैल्सियम फॉस्फेट
प्रश्न – युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – फास्फिन (PH3)
प्रश्न – अमानिया का एक गुण कौन-सा है?
उत्तर – इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है।
प्रश्न – जल में आसानी से क्या घुलनशील है?
उत्तर – अमोनिया
प्रश्न – घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यत: कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?
उत्तर – अमोनिया
प्रश्न – कौन-सी मिश्र धातु नहीं है?
उत्तर – ताँबा
प्रश्न – भारी पानी क्या होता है?
उत्तर – जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है।
प्रश्न – सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है?
उत्तर – कार्बन
प्रश्न – वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: कौन-सी है?
उत्तर – कार्बन मोनोऑक्साइड
प्रश्न – भारी जल एक प्रकार का _____ है?
उत्तर – मन्दक है।
प्रश्न – भारी जल (Heavy water) में अभिप्राय क्या होता है?
उत्तर – निर्जलित जल (Deuterated water)
प्रश्न – कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
प्रश्न – रसायनों का सम्राट (King of Chemicals) कौन कहलाता है?
उत्तर – सल्फ्यूरिक अम्ल (H2 SO4)
प्रश्न – रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है?
उत्तर – सल्फ्यूरिक अम्ल (H2 SO4)
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Chemistry- Topic wise explanation.
Click Here for: Chemistry Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓