skip to Main Content
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न – बंगाल बेसिन का भूमिगत जल क्यों प्रदूषित हो गया है?

उत्तर –  इसमें उपस्थित आर्सेनिक (As) के कारण

प्रश्न – शुद्ध जल का pH मान क्या होता है?

उत्तर – 7  (सात)

प्रश्न – 10 मोल जल का द्रव्‍यमान क्या है?

उत्तर –  10×18 = 180 ग्राम

प्रश्न – किसकी उ‍पस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है?

उत्तर – कार्बन डाइऑक्‍साइड

प्रश्न – सूखी बर्फ क्‍या है?

उत्तर – ठोस कार्बन डाइऑक्‍साइड

प्रश्न – वायुमण्‍डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक कौन-से है?

उत्तर – नाइट्रोजन

प्रश्न – क्रायोजेनिक द्रव क्या है?

उत्तर – द्रव नाइट्रोजन

प्रश्न – एक सामान्‍य वायुमण्‍डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्‍पन्‍न होता है। इससे ह्दय रोग की चिकित्‍सा होती है और इससे आश्‍चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिक को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्‍कार भी प्राप्‍त हुआ। यह कौन-सी गैस है?

उत्तर – नाइट्रिक ऑक्‍साइड

प्रश्न – डॉक्‍टरों द्वारा एनस्‍थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्‍य गैस (Laughing gas) क्या है?

उत्तर – नाइट्रस ऑक्‍साइड

प्रश्न – अम्‍लीय वर्षा (Acid rain) का क्या कारण है?

उत्तर – NO2 + SO2   (नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड)

प्रश्न – किस कारण से स्‍टोन कैंसर होता है?

उत्तर – अम्‍ल वर्षा के

प्रश्न – गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते है?

उत्तर – ऑक्‍सीजन तथा हीलियम

प्रश्न – आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्‍पन्‍न होती है?

उत्तर – NO  नाइट्रोजन ऑक्साइड   

आकाश में बिजली चमकने पर नाईट्रोजेन और ऑक्सिजन के संयोजन से नाईट्रोजन ओक्साइड बनता है, (N2 + O2 ⇔ 2NO).

प्रश्न – प्रकाश रासायनिक धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी एक गैस उत्‍पन्‍न होती है?

उत्तर – नाइट्रोजन ऑक्‍साइड

जब सूर्य का प्रकाश, प्रदूषक- नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) और वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOCs) के मिश्रण के साथ एक भूरे रंग की धुंध पैदा करता है तो इसे प्रकाश रासायनिक धूम-कोहरा बनता है ।

प्रश्न – तडि़त (बिजली चमकने) के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती है?

उत्तर – नाइट्रोजन एवं ऑक्‍सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्‍साइड बनते हैं।

प्रश्न – आग बुझाने में काम आने वाली गैस कौन-सी है?

उत्तर – CO2

प्रश्न – संगणकों (Computers) के आई.सी.चिप्‍स प्राय: किससे बनाये जाते हैं?

उत्तर – सिलिकॉन से

प्रश्न – क्‍वार्टज (Quartz) किससे बनता है?

उत्तर – कैल्सियम सिलिकेट से

प्रश्न – विभिन्‍न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्‍त होने वाला मुख्‍य घटक कौन-सा है?

उत्तर – सिलिका

प्रश्न – हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं?

उत्तर – कार्बन

प्रश्न – मोती की रासायनिक संरचना क्या है?

उत्तर – कैलिसयम कार्बोनेट

प्रश्न – प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से क्या होता है?

उत्तर – कैल्सियम सल्‍फेट

प्रश्न – मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्‍टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – सोडियम क्लोराइड (NaCl)

प्रश्न – सामान्‍य किस्‍म का कोयला कौन-सा है?

उत्तर – बिटुमिनस

प्रश्न – उच्‍च कोटि का कोयला कौन-सा है?

उत्तर – एन्‍थ्रासाइट

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Chemistry- Topic wise explanation.

Click Here for:  Chemistry Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved