Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है, तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
उत्तर – जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग नीले (CuSO4) से बदलकर हरा (FeSO4) हो जाता है। यह इसलिए होता है क्योंकि लोहा, कॉपर की अपेक्षा अधिक सक्रिय धातु है और यह कॉपर सल्फेट के घोल में से कॉपर को विस्थापित करके आयरन सल्फेट विलयन बनता है।
प्रश्न – काँच क्या होता है?
उत्तर – अतिशीतित द्रव
प्रश्न – चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी मिश्र धातु को प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – एल्निको (Alnico)
प्रश्न – पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक?
उत्तर – क्वथनांक बढ़ जाएगा और हिमांक घट जाएगा
प्रश्न – जस्ते से एक बर्तन पर विद्युत लेपन की विधि में क्या होता हैं?
उत्तर – बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है।
प्रश्न – समृद्ध यूरेनियम का क्या प्रयोग होता है?
उत्तर – समृद्ध यूरेनियम द्वारा प्राकृतिक यूरेनियम में रेडियोधर्मी U-235 आइसोटोप के घटक को कृत्रिम रूप से बढ़ाया जा सकता है।
प्रश्न – उर्वरकों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर – पोटेशियम
प्रश्न – सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम क्या है?
उत्तर – बेकिंग सोडा
प्रश्न – मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु है?
उत्तर – लोहा
प्रश्न – पेन्सिल का लेड क्या है?
उत्तर – ग्रेफाइट
प्रश्न – नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – ग्रेफाइट
प्रश्न – कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु किसे प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – हड्डी का कोयला (Animal Charcoal)
प्रश्न – भूरे-कोयले को क्या कहा जाता है?
उत्तर – लिग्नाइट
प्रश्न – कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है?
उत्तर – कार्बन मोनोऑक्साइड
प्रश्न – प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न – रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे?
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है।
प्रश्न – मुलायम कोयला के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर – बिटुमिनस को
प्रश्न – पाइरेक्स काँच को अधिक सामर्थ्य बनाने के लिए मुख्यतः क्या उत्तरदायी है?
उत्तर – बोरेक्स
प्रश्न – काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – रेशा काँच
प्रश्न – फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है?
उत्तर – सिल्वर ब्रोमाइड या सिल्वर क्लोराइड
प्रश्न – बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर किसका ऐलॉय है?
उत्तर – कॉपर, जिंक और निकेल का
प्रश्न – एक नाभिकी रिएएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?
उत्तर – न्यूट्रॉन की गति को कम करना।
प्रश्न – कार्बन (Carbon) है एक______?
उत्तर – अधातु
प्रश्न – गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्पंजी तथा कोमल हो जाती है क्योंकि________?
उत्तर – उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है।
प्रश्न – हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?
उत्तर – हाइड्रोजन आबंधन
प्रश्न – जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
उत्तर – H2O
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Chemistry- Topic wise explanation.
Click Here for: Chemistry Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓