skip to Main Content
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न – रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ क्या है?

उत्तर – जिंक फॉस्‍फेट

प्रश्न – सर्वोतम विद्युत चालक क्या है?

उत्तर – चाँदी

प्रश्न – ‘मिल्‍क ऑफ मैग्‍नीशिया’ किसका एक निलम्‍बन है?

उत्तर – मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड का

प्रश्न – प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र क्या है?

उत्तर –  Ca SO  ½  H2O

प्रश्न – डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्र क्या है?

उत्तर – CaCO3.MgCO3

प्रश्न – हॉलमार्क का चिन्‍ह किन उत्‍पादों पर लगाया जाता है?

उत्तर – स्‍वर्णाभूषण

प्रश्न – शुद्ध सोना (Pure Gold) क्या होता है?

उत्तर 24 कैरेट

प्रश्न – प्‍याज-लहसुन में गंध किस तत्‍व की उपस्थिति के कारण होती है?

उत्तर – पोटैशियम

प्रश्न – शुष्‍क सेल (Dry cell) में विध्रुवक का कार्य कौन करता है?

उत्तर – मैंगनीज डायऑक्‍साइड

प्रश्न – ऐल्‍युमिनियम का प्रमुख अयस्‍क कौन-सा है?

उत्तर – बॉक्‍साइट

प्रश्न – ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है?

उत्तर – आयरन ऑक्‍साइड

प्रश्न – फोटोग्राफी में कौन-सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – सिल्‍वर ब्रोमाइड

प्रश्न – इलेक्ट्रिक हीटर की कुण्‍डली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – नाइक्रोम

प्रश्न – धातु की प्रकृति क्या होती है?

उत्तर – विद्युत धनात्‍मक

प्रश्न – मशाला (Mortar) एक मिश्रण होता है: जल, बालू और______?

उत्तर – जिप्‍सम का

प्रश्न – कौन-सी धातु रोशनी के बल्‍बों के फिलामेन्‍ट के रूप में प्रयुक्‍त होती है?

उत्तर – टंगस्‍टन

 

प्रश्न – राजस्‍थान स्थित ‘डेगाना’ किसके उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर – टंगस्‍टन

प्रश्न – किन तत्‍वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्‍त होते है?

उत्तर – Sr (स्ट्रोंटियम) और Ba (बेरियम) के धातु लवण

प्रश्न – पोर्टलैंड सीमेंट में कौन-सा एक चूना (CaO), सिलिका (SiO2), एलुमिना (Al2O3) और फेरिक ऑक्‍साइड (Fe2O3) की मात्रा का सही अनुक्रम है?

उत्तर – CaO > SiO2 > Al2O3 > Fe2O3

प्रश्न – फ्यूज तार किससे बनती है?

उत्तर – टिन और सीसा की मिश्र धातु से

प्रश्न – पदार्थ जो अणुशक्ति से सम्‍बन्धित नहीं है?

उत्तर – क्रोमियम

प्रश्न – काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है?

उत्तर – कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड

प्रश्न – यशद लेपन क्‍या होता है?

उत्तर – लोहे पर जस्‍ता चढ़ाना।

प्रश्न – यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्‍वरूप अन्‍तत: क्‍या बनता है?

उत्तर – सीसा

प्रश्न – किस धातु से बनाया गया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्‍बे में पुर्जे बनाने के काम में लिया जाता है?

उत्तर – ऐल्‍युमिनियम

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Chemistry- Topic wise explanation.

Click Here for:  Chemistry Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved