skip to Main Content
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न – कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह क्या उत्‍सर्जित करता है?

उत्तर – गामा किरणें

प्रश्न – हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

उत्तर – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

प्रश्न – अम्‍ल एवं भस्‍म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

उत्तर – लिटमस पत्र

प्रश्न – किसके उत्‍सर्जन से समभारिक उत्‍पन्‍न होते हैं?

उत्तर – बीटा किरण

प्रश्न – कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह क्या उत्‍सर्जित करता है?

उत्तर – गामा किरणें

प्रश्न – ताप एवं दबाव की समान अवस्‍थाओं में विभिन्‍न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्‍या समान होती है?

उत्तर – अणु की

प्रश्न – जल में घुलनशील भस्‍म (Base) को क्‍या कहते हैं?

उत्तर – क्षार

प्रश्न – पी.एच.(pH) मान का निर्धारण किसने किया?

उत्तर – सॉरेन्‍सन ने

प्रश्न – स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब_____?

उत्तर – बढ़ जाता है

प्रश्न – ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्‍या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार है?

उत्तर – एवोगाद्रो की परिकल्‍पना

प्रश्न – किसी गैस का अणुभार उसके वाष्‍प घनत्‍व का कितना होता है?

उत्तर – दोगुना

प्रश्न – सभी अम्‍ल जल में घुलकर क्‍या प्रदान करते है?

उत्तर –  H+ आयन

प्रश्न – भस्‍मों का स्‍वाद कैसा होता है?

उत्तर – खारा

प्रश्न – किसी एक सामान्‍य व्‍यकित के रक्‍त का pH स्‍तर क्‍या होता है?

उत्तर –  7.35 से 7.45

प्रश्न – दूध का pH मान क्या होता है?

उत्तर –  6.6

प्रश्न – जो लवण अम्‍लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्‍त रहते हैं, वह क्या कहलाते हैं?

उत्तर – सामान्‍य लवण

प्रश्न – गोबर गैस में मुख्‍यत: क्या होता है?

उत्तर – मीथेन

प्रश्न – एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्‍य रूप से होती है?

उत्तर – ब्‍यूटेन

प्रश्न – L.P.G. का पूरा नाम क्‍या है?

उत्तर – लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस

प्रश्न – C.N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्‍यों कहा जाता है?

उत्तर – इसमें कार्बन मोनोऑक्‍साइड बहुत ही कम है।

प्रश्न – कौन-सा ईंधन न्‍यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्‍पन्‍न करता है?

उत्तर – हाइड्रोजन

प्रश्न – जल में सामान्‍य लवण (Common Salt) के घोल में क्‍या होते हैं?

उत्तर – सोडियम के धनात्‍मक आयन एवं क्‍लोरीन के ऋणात्‍मक आयन

प्रश्न – गैसीय समीकरण pV= nRT में R किसको सूचित करता है?

उत्तर – एक मोल गैस को

प्रश्न – भिन्‍न-भिन्‍न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्‍या कहलाती है?

उत्तर – आइसोथर्मल्‍स

प्रश्न – आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती है?

उत्तर – मोल की संख्‍या पर

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Chemistry- Topic wise explanation.

Click Here for:  Chemistry Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved