Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – यदि दूध को काफी समय तक बिना ढँके रखा जाए तो दूध खट्टा हो जाता है। यह किसके कारण होता है?
उत्तर – लैक्टिक अम्ल
प्रश्न – धातु में जोड़ लगाने (Welding) में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
उत्तर – ऐसीटिलीन
धातुओं की वेल्डिंग और कटाई में ऑक्सीजन और एसिटिलीन गैसों (ऑक्सीएसीटीलीन) का उपयोग किया जाता है और इस प्रक्रिया को ऑक्सीटेसिलीन वेल्डिंग कहा जाता है।
प्रश्न – प्रशीतक के रूप में प्रयुक्त होने वाला – फ्रीऑन (Feron) क्या है?
उत्तर – डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मीथेन
प्रशीतक के रूप में प्रयुक्त होने वाले फ्रीऑन को रासायनिक रूप से क्लोरोफ्लोरोहाइड्रोकार्बन के रूप में जाना जाता है।
प्रश्न – इण्डेन रसोई गैस किसका एक मिश्रण है?
उत्तर – ब्यूटेन और प्रोपेन का
प्रश्न – रबड़ उद्योग में क्या बहुलता से प्रयुक्त होता है?
उत्तर – ऐनिलीन
प्रश्न – लौह उत्प्रेरक की उपस्थिती में बैंजीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है?
उत्तर – क्लोरो बैंजीन
प्रश्न – फलों के मीठे स्वाद का कारण क्या होता है?
उत्तर – फ्रुक्टोज़
प्रश्न – खाद्य पदार्थो के परिरक्षण हेतु कौन-सा पदार्थ प्रयुक्त होता है?
उत्तर – बैंजोइक अम्ल
प्रश्न – आँसू गैस (Tear Gas) में क्या प्रयुक्त होता है?
उत्तर – क्लोरो ऐसिटोक्यूसोन
प्रश्न – भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कौन-सी गैस निकली थी?
उत्तर – मेथिल आइसोथायोसानेट
प्रश्न – कृत्रिम रेशम का अन्य नाम क्या है?
उत्तर – डेक्रॉन
प्रश्न – मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा कौन-सा था?
उत्तर – रेयॉन
प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है?
उत्तर – आइसोप्रीन
प्रश्न – मेथिलिट स्पिरिट में केवल मेथेनॉल होता है, क्या कथन सही है?
उत्तर – नहीं, मेथिल एल्कोहल एवं एथेनॉल के मिश्रण को मेथिलीकृत स्प्रिट कहते हैं।
प्रश्न – एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है?
उत्तर – हॉफमेन अभिक्रिया द्वारा
प्रश्न – ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक हैं?
उत्तर – ग्लूकोज के
प्रश्न – साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है। मूलत: साबुन उत्पाद किसका सोडियम या पोटैशियम लवण है?
उत्तर – दीर्घ श्रृंखला – मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल का
प्रश्न – एक विद्यार्थी ने संयोगवश एसीटोन को ऐल्कोहॉल के साथ मिला दिया। एसीटोन एवं ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं?
उत्तर – प्रभाजी आसवन द्वारा
प्रश्न– कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से कौन-सी गैस निकलती है?
उत्तर– एसिटिलीन
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Chemistry- Topic wise explanation.
Click Here for: Chemistry Mock Tests