skip to Main Content
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Here we are providing a collection of Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi which is important for all upcoming competitive exams i.e. CET, SSC, UPSC, NTPC etc. Students preparing for these exams, must go through it once at least.

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न – तत्‍वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था?

उत्तर – डोबेरेनर

प्रश्न – भीड़ को भागने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली, अश्रु-गैस (Tear gas) का मुख्य घटक कौन-सा  है?

उत्तर – क्लोरोपिक्रिन

क्लोरोपिक्रिन अश्रु गैस का एक घटक है और जलन पैदा करने के लिए जिम्मेदार है। आंसू गैसबनाने के लिए chloroacetophenone (CN) और chlorobenzylidenemalononitrile (CS) का इस्तेमाल किया जाता है।

प्रश्न – सबसे हल्‍की धातु कौन-सी है?

उत्तर – लीथियम

प्रश्न – सबसे हल्‍का तत्‍व कौन-सी है?

उत्तर – हाइड्रोजन

प्रश्न – गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया?

उत्तर – ग्राहम ने

प्रश्न – वायु से हल्‍की गैस कौन-सी होती है?

उत्तर – अमोनिया

प्रश्न – पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व कौन-सा है?

उत्तर – ऑक्‍सीजन

प्रश्न – हाइड्रोजन के समस्‍थानिकों की संख्‍या कितनी हैं?

उत्तर – 3 (प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्राइटियम)

(हाइड्रोजन के तीन ज्ञात समस्थानिक हैं, जिनमें से प्रत्येक का परमाणु भार 1, 2, 3 है। इन्हें क्रमशः प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्राइटियम कहा जाता है)

प्रश्न – एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है?

उत्तर – प्राकृत तत्‍व में

प्रश्न – वायु क्‍या है?

उत्तर – एक मिश्रण

प्रश्न – ”तत्‍वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया?

उत्तर – मेंडेलीफ ने

प्रश्न – जीवन शक्ति के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया?

उत्तर – बर्जीलियम

1815 ई० में, बर्जीलियस ने एक सिद्धान्त दिया जिसके अनुसार सजीव पदार्थों में कार्बनिक यौगिकों का निर्माण एक अदृश्य जीवन शक्ति द्वारा होता है। इसे ही जीवन शक्ति का सिद्धान्त कहा जाता है।

प्रश्न – अक्रिय तत्‍व (Inert Element) किस समूह के सदस्‍य हैं?

उत्तर – शून्‍य समूह

प्रश्न – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल बनाने की सम्‍पर्क विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में क्या प्रयुक्‍त होता है?

उत्तर – प्‍लेटिनम चूर्ण

प्रश्न – क्‍लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में क्या प्रयुक्‍त होता है?

उत्तर – क्‍यूप्रिक क्‍लोराइड

प्रश्न – कौन-सा एन्‍जाइम ग्‍लूकोस को ऐल्‍कोहॉल में परिवर्तित करता है?

उत्तर – जाइमेस

प्रश्न – अमोनिया उत्‍पादन की हैबर विधि में उत्‍प्रेरक वर्द्धक के रूप में क्या कार्य करता है?

उत्तर – मोलिब्‍डेनम

प्रश्न – मानव निर्मित तत्‍व कौन-सा है?

उत्तर – कैलीफोर्नियम

प्रश्न – अमोनिया क्या है?

उत्तर – एक रासायनिक यौगिक

प्रश्न – इलेक्‍ट्रॉन की खोज किसने की थी?

उत्तर – थॉमसन ने

प्रश्न – रेडियोधर्मी पदार्थ किसे उत्‍सर्जित करते है?

उत्तर – अल्‍फा कण, बीटा कण, गामा कण

प्रश्न – वह वैज्ञानिक कौन है, जिसमें ‘परमाणु सिद्धान्‍त’ की खोज की?

उत्तर – जॉन डाल्‍टन

प्रश्न – परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं?

उत्तर – प्रोटॉन एवं न्‍यूट्रॉन

प्रश्न – आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्‍प बहुतायत से प्रयुक्‍त हो रहे हैं। इन लैम्‍पों में किसका उपयोग करते हैं?

उत्तर – सोडियम का

Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Chemistry- Topic wise explanation.

Click Here for:  Chemistry Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved