Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न– यूजेनिक्स (Eugenics) किसके अध्ययन का विज्ञान है?
उत्तर– मानवों के आनुवंशिक अध्ययन का
प्रश्न– वसा का पाचन कौन-सा एन्जाइम करता है?
उत्तर– लाइपेज
प्रश्न– रक्त स्पन्दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है?
उत्तर– विटामिन K
प्रश्न– यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर– गुर्दा (Kidneys)
प्रश्न– पागल कुत्ते के काटने से भयानक रोग होता है?
उत्तर– हाइड्रोफोबिया
प्रश्न– ‘ओरिजिन ऑफ स्पीसीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर– डार्विन ने
प्रश्न– एन्थ्रोपोलॉजी (Anthropology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
उत्तर– मानव के उद्भव एवं विकास सम्बन्धी विषय का
प्रश्न– दर्द दूर करने वाली दवाएं क्या कहलाती है?
उत्तर– एनालजेसिक
प्रश्न– प्रोटीन किससे बने होते हैं?
उत्तर– अमीनों अम्लों से
प्रश्न– ताजामूत्र (Fresh Urine) में कोई गन्ध नहीं होत, जबकि कुछ समय बाद इसमें तीव्र दुर्गन्ध हो जाती है, कारण है?
उत्तर– बैक्टीरिया द्वारा यूरिया का अमोनिया में परिवर्तन
प्रश्न– किस रोग से पीडि़त व्यक्ति प्राय: सैकरीन (Saccharin) का प्रयोग करते हैं?
उत्तर– मधुमेह
प्रश्न– फाइकोलॉजी (Phycology) के तहत विज्ञान की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?
उत्तर– शैवाल (Algae) का
प्रश्न– किस विटामिन में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है?
उत्तर– विटामिन B12 में
प्रश्न– ‘मेनिनजाइटिस’ (तानिका शोध) नामक रोग में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित हो जाता है?
उत्तर– मस्तिष्क
प्रश्न– मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है?
उत्तर– हिपेरिन की उपस्थिति
प्रश्न– वृद्धों के चिकित्साशास्त्रीय अध्ययन (Medical Study) को क्या कहा जाता है?
उत्तर– गैरियाट्रिक्स (Geriatrics)
प्रश्न– हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है?
उत्तर– ग्लूकोस
प्रश्न– एच.टी.एल.वी.-II नामक वायरस से कौन-सा रोग फैलता है?
उत्तर– एड्स (Aids)
प्रश्न– बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्य की लाल रूधिर कणिकाओं में क्या परिवर्तन होता है?
उत्तर– संख्या बढ़ जाती है।
प्रश्न– बच्चों में ‘ऑस्टियोमेलिशिया’ (Osteomalacia) रोग किस विटामिन की कमी के कारण होती है?
उत्तर– विटामिन ‘D’ की कमी के कारण
प्रश्न– RNA में थाइमीन के स्थान पर आ जाता है?
उत्तर– यूरेसिल
Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Biology- Topic wise explanation.
Click Here for: Biology Mock Tests