Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न– पुरूषों में कौन-सा हॉर्मोन प्रजनन के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर– टेस्टोरटेरान
प्रश्न– किस फसल में ‘नील हरित शैवाल'(BGA-Blue Green Algae) को जैव उर्वरक (Bio-Fertilizer) के रूप में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर– धान
प्रश्न– धान में ‘खैरा’ बीमारी (Khaira Disease) किस तत्व की कमी से होती है?
उत्तर– जिंक (Zinc)
प्रश्न– मूँगफली (Groundnut) में ‘पोली फली’ रोग (Hollow Heart Disease) उत्पन्न होता है?
उत्तर– कैल्सियम (Calcium) की कमी से
प्रश्न– औषधीय पौधों में सफेद मूसली का महत्व/प्रयोग नाड़ी विकार, दुर्बलता दूर करने वाले सर्वोत्तम टॉनिक के रूप में किया जाता है, इसका वानिस्पतिक नाम क्या है?
उत्तर– क्लोरोफाइटम बोरिविलिएनम(Chlorophytom Borivilianum)
प्रश्न– ‘कालमेघ'(Andrographis Paniculata) जिसका मूल उत्पत्ति स्थान भारत है, का उपयोग ज्वर उपचार, पेट की जलन तथा पेट में गैस निर्माण से रोकने में प्रमुखता से होता है, यह किस परिवार (Family) का पौधा है?
उत्तर– एकेन्थसी (Acanthecesa)
प्रश्न– यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को नहीं देख पाता हो, तो वह व्यक्ति किस नेत्र-रोग से पीडि़त है?
उत्तर– मायोपिया
प्रश्न– समुद्री घासें (समुद्री पौधे) किस कुल में आती है?
उत्तर– फेओफाइसी
प्रश्न– मानव गुर्दे में बनने वाली ‘पथरी’ प्राय: बनी होती है?
उत्तर– कैल्सियम ऑक्जलेट की
प्रश्न– ज्योत्सना, उर्मिल, गुलाल, शबनम एवं उवैशी किस पुष्पीय लघु पौधे की नई किस्में हैं?
उत्तर– ग्लेडियोलस
प्रश्न– एन्टीसेप्टिक द्वारा चिकित्सा की खोज किसने की?
उत्तर– जोसेफ लिस्टर ने
प्रश्न– माइटॉसिम प्रक्रम (कोशिका विभाजन) के पूर्ण होने के पश्चात् कितने संतति-कोशिकाओं का निर्माण होता है?
उत्तर– दो
प्रश्न– श्वसन के अन्त में आणविक ऑक्सीजन द्वारा ग्लूकोज के पूर्ण ऑक्सीकरण के फलस्वरूप कितने अणु ATP ऊर्जा मुक्त होती है?
उत्तर– 38 अणु ATP
प्रश्न– मादा एनोफिलिस मच्छर के आमाशय में प्लाज्मोडियम के अंडक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
उत्तर– रोनाल्ड रॉस
प्रश्न– माइक्रोकोकरा पायोजीन्स नामक जीवाणु से कौन-सा रोग होता है?
उत्तर– फोड़ा–फुंसी
प्रश्न– EEG (Electroencephalograph) का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने के लिए किया जाता है?
उत्तर– मस्तिष्क
प्रश्न– कीट-पतंगों के अध्ययन के विज्ञान को कहते हैं?
उत्तर– एण्टीमोलॉजी (Entimology)
प्रश्न– शहद के निर्माण में परिवर्तन होता है?
उत्तर– सुक्रोस का डेक्ट्रोस में
प्रश्न– ‘एथलीट फुट’ नामक रोग किसके द्वारा होता है?
उत्तर– कवक (Fungus) के द्वारा
प्रश्न– मानव शरीर में संक्रमण रोकने में सहायता करने वाला विटामिन है?
उत्तर– विटामिन A
प्रश्न– केल्सीफेरॉल (Calciferol) किस विटामिन का रासायनिक नाम है?
उत्तर– विटामिन D2 का
प्रश्न– क्लोरोमाइसिटिन का प्रयोग किस रोग के उपचार के लिए किया जाता है?
उत्तर– टाइफाइड के उपचार के लिए
प्रश्न– पैलाग्रा (Pellagra) नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
उत्तर– विटामिन B5 की कमी से
प्रश्न– फसलों के कीटनियंत्रण में हरे रंग का छोटा ततैया, जो 200 प्रकार के नुकसानदेह कीटों (Insects) को खाकर जीवित रहता है और नियंत्रित करता है, उसे कहा जाता है?
उत्तर– ‘ट्राइकोडर्मा’ (Trichoderma) (बायोपैस्टीसाइड/ बायोऐन्ट)
प्रश्न– एक ‘जैविक फफूँदनाशी’ (Bio-fungicide) जिसका प्रयोग बीजोपचार (Seed treatment), भूमि-उपचार (Soil-treatment) तथा खड़ी फसलों पर पर्णीय छिडकाव में किया जाता है, घुलनशील पाउडर है, उसे कहते हैं?
उत्तर– ‘ट्राइकोग्रामा’ (Trichogramma)
प्रश्न– एक ‘जैविक रसायन’ जो कपास, चना, मटर, अरहर, सोयाबीन, मसूर, मूँग, उर्द, लोबिया, ग्वार आदि फसलों में लगने वाली सूँडियों को नियंत्रित करता है, उसे पुकारा जाता है?
उत्तर– NPV (न्यूक्लियर पॉलीहाइड्रल वाइरस)
प्रश्न– एक ‘फफूँद नाशक उत्पाद’ (Fungicide producer) जो पौधों/ फसलों में लगने वाली फफूँदी (Fungy) को नियंत्रित करता है, कहलाता है?
उत्तर– विवेरिया बेसियाना (Beuvaria Bassiana)
Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Biology- Topic wise explanation.
Click Here for: Biology Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓