skip to Main Content
Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्‍न–   हाइड्रोफाइट किन्‍हें कहते हैं

उत्‍तर–  जलीय पौधों को

प्रश्‍न–   अग्‍नाशयी रस में पाया जाने वाला एन्‍जाइम ‘ट्रिप्सिन’, प्रोटीन या पेप्‍टोन को किसमें बदलता है?

उत्‍तर–  छोटे पेप्टाइड्स में

प्रश्‍न–   मनुष्‍य में ‘दाद’ (Ring worm) रोग के रोगकारक कवक का नाम क्‍या है

उत्‍तर–  माइक्रोस्पोरम (Microsporum)

प्रश्‍न–   ‘स्‍कर्वी’ नामक रोग किस विटामिन के अभाव में होता है

उत्‍तर–  विटामिन सी

प्रश्‍न–   विटामिन – D का रासायनिक नाम क्‍या है?

उत्‍तर–  कैल्सीफेरोल (Calciferol)

प्रश्‍न–   विटामिन- B5­ की कमी से कौन-सा रोग हो जाता है?

उत्‍तर–  पैलाग्रा (Pellagra)

प्रश्‍न–   प्रोटीन हीनता जन्‍य रोग है

उत्‍तर–  क्वाशियोरकर

प्रश्‍न–   स्‍तनधारियों में तिल्‍ली (प्‍लीहा) का क्‍या कार्य होता है

उत्‍तर–  एक रक्तोत्पादक ऊतक के रूप में

प्रश्‍न–   कोयले की खदानों में कोयला की धूल में सांस लेते रहने से कौन-सी बीमारी हो सकती है?

उत्‍तर–  एनथाकोसिस (Anthracosis)

प्रश्‍न–   टिटेनस का रोग किसके कारण होता है?

उत्‍तर–  जीवाणु (Bacteria)

प्रश्‍न–   मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है

उत्‍तर–  यूरोक्रोम (Urochrome) के कारण

प्रश्‍न–   हाइपोकोण्ड्रिया (Hypochondria) बीमारी क्‍या होती है

उत्‍तर–  अपने स्वास्थ् के विषय  में असामान् मानसिक चिन्ता की बीमारी

प्रश्‍न–  ‘नेत्रदान’ में रोगी में आँख के किस भाग का प्रतिरोपण (Transplantation) किया जाता है?

उत्‍तर–  कॉर्निया का

प्रश्‍न–   पैलाग्रा (Pellagra) रोग किसकी कमी के कारण होता है

उत्‍तर–  नियासिन की कमी के कारण

प्रश्‍न–   खसरा (Measles) होने का कारक क्‍या है

उत्तरवायरस (Virus)

प्रश्‍न–   सामान्‍य स्थितियों में हृदय से आने वाले रक्‍त का कितना प्रतिशत भाग गुर्दे को मिलता है?

उत्‍तर–  24%

प्रश्‍न–   दूध एक आदर्श आहार है, लेकिन इसमें किन तत्‍वों की कमी होती है

उत्‍तर–  आयरन एवं कॉपर 

प्रश्‍न–   शैलिंग प्रतिशत (Shelling percentage) मूँगफली की गुणवत्ता ज्ञात करने का एक आधार (Parameter) है। शैलिंग प्रतिशत से क्‍या ज्ञात किया जाता है

उत्‍तर–  मूँगफली में दानों का प्रतिशत

प्रश्‍न–   विश्‍व का सबसे पुराना खाद्यान्‍न कौन-सा है

उत्‍तर–  (Hot Vulgare)

प्रश्‍न–   रक्‍त के स्‍कंदन (Coagulation) के लिए कौन-सा विटामिन आवश्‍यक है?

उत्‍तर–  विटामिन

प्रश्‍न–   रक्‍तचाप में उच्‍चतम बिन्‍दु या रक्‍तचाप का ऊपरी पाठ्यांक कहा जाता है?

उत्‍तर–  प्रकुंचन दाब (Systolic Pressure)

प्रश्‍न–   हाइड्रोफोबिया के टीके के आविष्‍कारक है?

उत्‍तर–  लुई पाश्चर

प्रश्‍न–   पौधा के किस भाग से हल्‍दी प्राप्‍त होती है?

उत्‍तर–  तना से

प्रश्‍न–   क्रेब्‍स-चक्र (Krebs Cycle) कहाँ सम्‍पन्‍न होता है?

उत्‍तर–  माइटोकॉण्ड्रिया में

प्रश्‍न–   कोशिका का ‘सुसाइडल बैंग’ किसे कहते हैं?

उत्‍तर–  लाइसोसोम

Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for: Biology- Topic wise explanation.

Click Here for: Biology Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved