Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न– सन् 1902 में कार्ल लैन्डस्टीनर (Karl Landsteiner) ने किसकी खोज की थी?
उत्तर– रक्त समूह की (Blood Group)
प्रश्न– सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
उत्तर– विटामिन Dका
प्रश्न– HIV विषाणु से कौन-सा रोग होता है?
उत्तर– AIDS एड्स
प्रश्न– रक्त का थक्का जमाने में कौन-सा विटामिन सहायक होता है?
उत्तर– विटामिन K
प्रश्न– रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है?
उत्तर– जीवाश्मों की आयु का पता लगाने में
प्रश्न– शरीर का सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है?
उत्तर– वृक्क (किडनी) के माध्यम से
प्रश्न– डीएनए (DNA) होता है?
उत्तर– डाइऑक्सीराइबोज न्यूक्लिक एसिड
प्रश्न– पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है?
उत्तर– नियासिन (विटामिन B2) की कमी से
प्रश्न– किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
उत्तर– विटामिन B12 में
प्रश्न– वनस्पति विज्ञान की उस शाखा का क्या नाम है, जिसमें शैवाल (Algae) का अध्ययन किया जाता है?
उत्तर– फाइकोलॉजी (Phycoligy)
प्रश्न– अंत:वर्तीशस्यन (Intercropping) पद्धति में आदर्श ‘LER’ (Land Equivelent Ratio) या अन्तर्राष्ट्रीय LER मान होना चाहिए, ताकि वह पद्धति लाभप्रद हो?
उत्तर– 1.4 अथवा इससे अधिक LER मान
प्रश्न– केन्द्रीय आलू अनुसन्धान संस्थान (CPRI-Central Potato Research Institute) का मुख्यालय (HQ) स्थित है?
उत्तर– शिमला (हिमाचल प्रदेश)
प्रश्न– आलू के पौधे में तना/पत्ती नेक्रोसिस रोग (Stem Leaf Necrosis Disease) जिसका प्रसार मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में अधिकांशत: देशा जाता है,जिसका कारक वाइरस (Causal Virus) है?
उत्तर– वाइरस (Solanum Virus 6)
प्रश्न– आलू के तने एवं कन्दों पर वार्टी वृद्धि से ‘वार्ट रोग’ (Wart Disease) पैदा हो जाता है, जिसका मुख्य कारक (Causal Organism) है?
उत्तर– Synchytrium Endobioticum (Schilb) Prec.
प्रश्न– सरसों में क्लब रूट (Club Root) रोग का मुख्य कारक (Causal Organism) है
उत्तर – Plasmodiophora Brassicae Woronin
प्रश्न– आलू के ‘कन्दों’ (Tubers) में ‘हरापन’ (Greenish) अर्थात हरा रंग (Green Colour) किस तत्व की उपस्थिति में पैदा हो जाता है यदि वे खेत में पौधे की जड़ों से बाहर मिट्टी से निकल आये?
उत्तर– सोलेनिन (Solanin) तत्व
प्रश्न– ‘प्याज’ (Onion) में पीले रंग (Yellow Colourness) की उपस्थिति किस कारण देखी जाती है?
उत्तर– क्वेरसिटीन (Quercetin) तत्व
प्रश्न– चने (Gram/Benal Gram) की हरी पत्तियों में खटास (Bitterness/Sourness) का कारण होता है?
उत्तर– कैनिन/ मैलिक/ ऑक्जेलिक एसिड की उपस्थिति
प्रश्न– दूध से दही बनाने वाले जीवाणु का नाम है?
उत्तर– बैक्टेरियम लैक्टिसि एसीडाइ(Bacterium dactici acidi)
प्रश्न– मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है?
उत्तर– शर्करा (Sugar) की
प्रश्न– डीटीपी का टीका बच्चों को किन रोगों से रक्षा के लिए लगाया जाता है?
उत्तर– टिटेनस,डिप्थीरिया तथा हूपिंग कफ (Whooping Cough)
प्रश्न– वयस्क मनुष्य में हृदय चक्र (Cardiac Cycle) का समय कितना होता है?
उत्तर– 0.8 सेकेण्ड
प्रश्न– मछलियों में श्वसन हेतु अंग है?
उत्तर– क्लोम (Gills)
प्रश्न– वाटसन व क्रिक को जीवविज्ञान की किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान यिका गया?
उत्तर–DNA के डबल हैलीकल मॉडल की खोज के लिए
Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Biology- Topic wise explanation.
Click Here for: Biology Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓