Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो जाता है?
उत्तर – कंटक चूहा
प्रश्न – स्तनपायी के उत्सर्जनीय उत्पाद मूत्र में अधिकता में पाये जाते हैं?
उत्तर – यूरिक अम्ल
प्रश्न – हरित ग्रन्थियाँ सम्बन्धित हैं?
उत्तर – उत्सर्जन से
प्रश्न – कूटक (Keel) किसमें नहीं पाया जाता है?
उत्तर – बत्तख
प्रश्न – सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है?
उत्तर – उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
प्रश्न – पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?
उत्तर – जैव भूरासायनिक चक्र
प्रश्न – मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
उत्तर – यूरोक्रोम
प्रश्न – गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है?
उत्तर – नेफ्रॉन
प्रश्न – किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा (Myxoedema) होता है?
उत्तर – अवदु ग्रन्थि
प्रश्न – मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है?
उत्तर – हिपेरिन
प्रश्न – डायनोसॉरस थे?
उत्तर – सरीसृप जो लुप्त हो गए
प्रश्न – रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है?
उत्तर – हेपेरिन
प्रश्न – आर्कियोप्टेरिक्स किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है?
उत्तर – सरीसृप व पक्षी
प्रश्न – किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है?
उत्तर – डायटम
प्रश्न – पांडा भी उसी कुल का है, जिसका/की है?
उत्तर – भालू
प्रश्न – अधिकांश कीट (Insects) श्वसन कैसे करते हैं?
उत्तर – वातक तंत्र से
प्रश्न – कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?
उत्तर – एकिडना
प्रश्न – किस सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है?
उत्तर – नागराज
प्रश्न – तालाबों और कुओं में किसको छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है?
उत्तर – गैंबुसिया
प्रश्न– एमाइलेज नामक अम्लिक रस किसका पाचन करता है?
उत्तर– कार्बोहाइड्रेट का
प्रश्न– ‘निकोटैनिमाइट’ किस विटामिन का रासायनिक नाम है?
उत्तर– विटामिन P
प्रश्न– टायफाइड (Typhoid) नामक रोग होता है?
उत्तर– सालमोनेला टाइफोसा नामक जीवाणु से
प्रश्न– स्टार्च को माल्टोस में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है?
उत्तर– एमाइलेज
प्रश्न– मनुष्य में गुणसूत्र की द्विगुणित संख्या है?
उत्तर– 46
प्रश्न– उपार्जित प्रतिरक्षाहीनता संलक्षण (AIDS) किसके द्वारा संक्रमित होता है?
उत्तर– विषाणु (Virus) द्वारा
Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Biology- Topic wise explanation.
Click Here for: Biology Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓