Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती हैं, यदि कमी है?
उत्तर – विटामिन D की
प्रश्न – विटामिन B2 का अन्य नाम है?
उत्तर – राइबोफ्लेविन
प्रश्न – एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है?
उत्तर – 4000 Kcal
प्रश्न – ‘साइनोकोबालामिन’ किसका वैज्ञानिक नाम है?
उत्तर – विटामिन B12
प्रश्न – विटामिन जो खट्टे फलों में फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है, है?
उत्तर – विटामिन C
प्रश्न – विटामिन C सबसे उत्त्म स्रोत है?
उत्तर – आँवला
प्रश्न – किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है?
उत्तर – विटामिन C
प्रश्न – विटामिन C का रासायनिक नाम है?
उत्तर – एस्कॉर्बिक अम्ल
प्रश्न – किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन है?
उत्तर – विटामिन D
प्रश्न – प्रात: कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है?
उत्तर – विटामिन D
प्रश्न – मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है?
उत्तर – विटामिन D
प्रश्न – विटामिन D के सर्जन में क्या पाया जाता है?
उत्तर – कैल्सिफेरॉल
प्रश्न – मशरूम क्या है?
उत्तर – कवक
प्रश्न – प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन-सा था?
उत्तर – पेनिसिलिन
प्रश्न – ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है?
उत्तर – कवक
प्रश्न – कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है?
उत्तर – माइकोराइजा
प्रश्न – लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता हैं, वे हैं?
उत्तर – कवक और शैवाल
प्रश्न – गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है?
उत्तर – विटामिन A की
प्रश्न – ‘जीवविज्ञान’ (Bilology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
उत्तर – लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
प्रश्न – ‘जीवविज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं?
उत्तर – अरस्तू
प्रश्न – जन्तुविज्ञान (Zoology) के जनक कहलाते हैं?
उत्तर – अरस्तू
प्रश्न – वनस्पति-विज्ञान (Botany) के जनक कौन थे?
उत्तर – थियोफ्रेस्टस
प्रश्न – ‘चिकित्सा शास्त्र का जनक’ किसे कहा जाता हैं?
उत्तर – हिप्पोक्रेटस
प्रश्न – थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्त:स्त्रावी हार्मोन कौन-सा है?
उत्तर – TSH
प्रश्न – मानव में शरीर के किस भाग में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित (Fertilize) करता है?
उत्तर – डिम्बवाहिनी (Fallopian) नली
प्रश्न – जब वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो कौन-सा पदार्थ जमा होता है?
उत्तर – रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Biology- Topic wise explanation.
Click Here for: Biology Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓