Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – सन्तुलित आहार में सन्निकटत: क्या होना चाहिए?
उत्तर – 1/5 प्रोटीन, 1/5 वसा और 3/5 कार्बोहाइड्रेट
प्रश्न – पौधों और जन्तुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते हैं?
उत्तर – स्टार्च और ग्लूकोस
प्रश्न – दिल का दौरा किस कारण से होता है?
उत्तर – ह्दय में रक्त आपूर्ति की कमी
प्रश्न – कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
उत्तर – कोयला खान
प्रश्न – दर्दनाक अस्थि रोग ‘इटाई-इटाई’ का पहले कहाँ पता चला था?
उत्तर – जापान
प्रश्न – कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है?
उत्तर – इटाई–इटाई
प्रश्न – कालाजार का रोगवाहक कौन है?
उत्तर – सिकटा मक्खी
प्रश्न – चेचक के लिए टीके का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर – लुइ्र पाश्चर
प्रश्न – श्वेत फुस्फुस रोग पाया जाता है?
उत्तर – सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में
प्रश्न – AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है?
उत्तर – जीडो वुडीन (AZT)
प्रश्न – किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है?
उत्तर – वायरस
प्रश्न – एस्बेस्टस के कारण होने वाला प्रमुख रोग है?
उत्तर – एम्फेसेमा
प्रश्न – स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?
उत्तर – आँवला
प्रश्न – BMD परीक्षण किया जाता है, पहचान करने के लिए?
उत्तर – ऑस्टियोपोरोसिस की
प्रश्न – एड्स (AIDS) किससे होता है?
उत्तर – विषाणु से
प्रश्न – भारी मात्रा में ऐल्कोहॉल पीने वाले लोग मरते हैं?
उत्तर – सिरोसिस से
प्रश्न – डेंगू बुखार के कारण मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
उत्तर – प्लेटलेट्स की
प्रश्न – गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
उत्तर – विटामिन्स A
प्रश्न – मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है?
उत्तर – यकृत में
प्रश्न – कौन-सा रोग बैक्टीरिया से होता है?
उत्तर – तपेदिक
प्रश्न – वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है, कहलाता है?
उत्तर – जीवविज्ञान
प्रश्न – फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
उत्तर – शैवाल (Algae) का
प्रश्न – पर्यावरण का अध्ययन जीवविज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
उत्तर – पारिस्थितिकी
प्रश्न – थायमिन है?
उत्तर – विटामिन B
प्रश्न – जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है?
उत्तर – विटामिन B12
Biology (जीव विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Biology- Topic wise explanation.
Click Here for: Biology Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓