skip to Main Content
हरियाणा का वायु परिवहन तंत्र (Airports In Haryana)

हरियाणा का वायु परिवहन तंत्र (Airports in Haryana)

Haryana GK topic- “हरियाणा का वायु परिवहन तंत्र (Airports in Haryana)”, is important for HSSC and HPSC Exams. Many Questions were asked in pervious year’s Haryana state competitive exams from this haryana gk topic. 

हरियाणा परिवहन की दृष्टि से समृद्ध राज्य है। हरियाणा परिवहन तंत्र में- सड़क परिवहन, रेल परिवहन और वायु परिवहन की उत्तम व्यवस्था है। आज हम हरियाणा का वायु परिवहन तंत्र (Airports in Haryana) पढेंगे:

हरियाणा का वायु परिवहन तंत्र (Airports in Haryana) 

हरियाणा में पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए 1 नवंबर, 1966 को राज्य के पुनर्गठन के बाद ‘हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग’ की स्थापना की गई थी।

  • राज्य के पुनर्गठन के दौरान हरियाणा के हिस्से में दो विमानन प्रशिक्षण केंद्र- हिसार और करनाल आए।
  • वर्तमान समय में हरियाणा राज्य में चार नागरिक हवाई पट्टियां हैं- भिवानी, करनाल, नारनौल और पिंजौर
  • हरियाणा में एक लाइसेंस प्राप्त हवाई अड्डा भी है- हिसार में।
  • हरियाणा में दो रक्षा हवाई अड्डे भी सिरसा और अंबाला में स्थित हैं।
  • हरियाणा में नागरिक उड्डयन संस्थान के दो उड्डयन केंद्र स्थित हैं- करनाल और पिंजौर में।
  • हरियाणा में फ्लाइंग ट्रेनिंग- पिंजौर और करनाल में दी जाती है।

हरियाणा के प्रमुख हवाई अड्डों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:

हिसार हवाई अड्डा:

  • इस लाइसेंस प्राप्त हवाई अड्डे की स्थापना सन् 1999 में की गई थी।
  • हरियाणा के इस हवाईअड्डे का नाम ‘महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार’ रखा गया है।
  • हिसार हवाई अड्डे को ‘एकीकृत विमानन हब’ (IAH) के रूप ने विकसित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत में तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले लघु, मध्यम और दीर्घकालिक अवसरों पर कब्जा करना है।
  • 4200 एकड़ की परियोजना वाले इस हवाई अड्डे को 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुरु करने के लिए कार्य प्रगति पर है।  
  • इस हवाई अड्डे से पहली उड़ान 3 सितंबर 2019 को हिसार से चंडीगढ़ के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा भरी गयी थी।

नोट: हिसार में ‘अंतर्राष्ट्रीय विमानन हब’ (IAH) के विकास और राज्य में अन्य हवाई अड्डों के विकास के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए ‘हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग’ और ‘भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण’ के बीच 11.12.2017 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

करनाल हवाई-क्षेत्र:

  • इसकी स्थापना हरियाणा राज्य बनने के एक साल बाद 1967 में की गई थी।
  • इससे पहले इसे ‘करनाल फ्लाइइंग क्लब’ के नाम से जाना जाता था।
  • यह वही हवाई अड्डा है जहां प्रथम भारतीय-अमरीकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला ने विमान-चालन आरंभ किया था।

भिवानी हवाई-क्षेत्र:

  • हरियाणा सरकार द्वारा 31 जुलाई 2013 को भिवानी में हवाई-अड्डा बनाने की घोषणा की गयी थी, परन्तु यहाँ सिर्फ हवाई पट्टी स्थापित है।

नारनौल हवाई-क्षेत्र:

  • यह नारनौल से 10 कि.मी. की दूरी पर भीलवाडा गाँव के पास स्थित है एक हवाई पट्टी है।

पिंजौर हवाई-क्षेत्र:

  • पहले इसे 1991 में ‘पिंजौर फ्लाइंग क्लब’ के नाम से जनता जाता था।
  • सन् 2013 में इसे हवाई अड्डा बनाने की घोषणा होने के बाद इसे पिंजौर-हवाईअड्डे के नाम से जाना जाता है लेकिन अभी तक इसका अधिक विकास नहीं हो पाया है।

हरियाणा के सैनिक हवाई अड्डे (Army Airports in Haryana)

हरियाणा राज्य मे मौजूदा 2 सैनिक हवाई अड्डे हैं: अम्बाला और सिरसा Fighter plan- india- sukrajclasses.com

अम्बाला सैनिक हवाई अड्डा:

  • इसका निर्माण सन् 1919 में किया गया था।
  • सन् 1938 में इसे एयरबेस के रूप मे परिवर्तित कर दिया गया और सन् 1948 में इसे हवाई अड्डा बना दिया गया।
  • यह हरियाणा का सबसे पुराना एवं वर्तमान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है जिसका उपयोग सैन्य और सरकारी उड़ानों के लिए किया जाता है। इसके अलावा राजनेताओं और अन्य प्रमुख लोगों की उड़ान भरने के लिए भी इसका उपयोग होता रहता है।

सिरसा सैनिक हवाई अड्डा:

  • यह एयरफोर्स-स्टेशन देश के महत्वपूर्ण एयरफोर्स स्टेशनों में शामिल है, जिसे सन् 2009 में पूर्ण रूप से ‘सैनिक हवाई अड्डे’ का दर्जा मिला।
  • यहां मिराज, सुखोई और मिग जैसे महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान उड़ानें भरते हैं।

 

Read also: हरियाणा का रेल परिवहन तंत्र (Rail Transport System in Haryana)

For More Haryana Gk in Hindi

If you like and think that haryana gk article- “हरियाणा का वायु परिवहन तंत्र (Airports in Haryana)” is helpful for you, Please comment us. Your comments/suggestions would be greatly appreciated.

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved