रक्त सम्बन्ध (Blood Relations Reasoning in Hindi) के नियम और उदाहरण
Reasoning topic – “रक्त सम्बन्ध (Blood Relations Reasoning in Hindi) के नियम और उदाहरण”, is important for all competitive exams i.e. CET (Common eligibility Test), SSC Exams, RRB NTPC, Banking, UPSC and other state civil services exams. In these exams, almost 2-3 questions are coming from Blood Relations. Let’s start the topic:
रक्त सम्बन्धों (Blood relations) के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में किन्हीं दो या दो से अधिक व्यक्तियों के संबंध दिए होते हैं, इन्हीं संबंधों के आधार पर, प्रश्न में पूछे गए व्यक्ति का सम्बंध किसी अन्य व्यक्ति से ज्ञात करना होता हैं।
रक्त सम्बन्ध (Blood Relations) क्या होते हैं?
जब किन्हीं दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच अपने पूर्वजों द्वारा सन्तानोंपत्ति के आधार पर कोई-न-कोई संबन्ध (रिश्ता) होता हैं, तो इस प्रकार के सम्बन्ध ‘रक्त सम्बन्ध’ कहलाते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण रक्त सम्बन्ध:
माता का पुत्र – भाई
माता की माता – नानी
पिता का पुत्री – बहन
माता का पिता – नाना
माता की बहन – मौसी
पिता की माता – दादी
पिता की बहन – बुआ
पिता का भाई – चाचा
माता का पुत्र – बहन
माता का भाई – मामा
भाई का पुत्र – भतीजा
पिता के भाई का पुत्र – चचेरा भाई
भाई की पुत्री – भतीजी
पिता की बहन का पुत्र – फुफेरा भाई
बड़े भाई की पत्नी – भाभी
माता के भाई का पुत्र – ममेरा भाई
पुत्री का पति – दामाद
माता की बहन का पुत्र – मौसेरा भाई
पुत्र की पत्नी – पुत्रवधु/पतोहू/बहू
नाना का पुत्र – मामा
पत्नी की बहन – साली
नाना की इकलौती पुत्री – माता
पत्नी का भाई – साला
दादा का इकलौता पुत्र – पिता
पिता का पिता – दादा
पत्नी की माता – सास
दादा की इकलौती पुत्रवधु – माता
पत्नी का पिता – ससुर
बहन के पति का पुत्र – भांजा
बहन का पति – बहनोई
रक्त सम्बन्ध (Blood Relations Reasoning in Hindi) के नियम और उदाहरण
रक्त सम्बन्ध (Blood Relations) दर्शाने के नियम:
- पुरुष रिश्ते के लिए हम उस व्यक्ति के साथ ‘+’ का चिन्ह तथा महिला रिश्ते के लिए उस व्यक्ति के साथ ‘-‘ का चिन्ह लगाते हैं।
- यदि दो व्यक्ति एक ही पीढ़ी में आते हैं, तो उनके बीच के सम्बंध को क्षेतिज रेखा से दर्शाते हैं। जैसे:- भाई-बहन या भाई-भाई। अत: समान पीढ़ियों को समान स्तर पर रखें।
- जोड़ों को दर्शाने के लिए वृत्त (circle) का प्रयोग कर सकते हैं, अर्थात् वृत्त (circle) का मतलब है कि वे जोड़े यानी पति-पत्नी हैं।
- ऐरो (तीर) का मतलब है कि आप अगली पीढ़ी में जा रहे हैं अर्थात् A→ B का अर्थ है कि A, B का पिता या माता है। नीचे दी गयी दो स्थितियां आपको प्रकिया स्पष्ट कर देगी:-
- (-) A→ B का अर्थ है कि A, B की माँ है।
- (+) A→ B का अर्थ है कि A, B का पिता है।
- जिस व्यक्ति का लिंग स्पष्ट नहीं होता उसके साथ हम ? का चिन्ह लगाते हैं। यदि कोई जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण आप एक पीढ़ी चूक गए और लिंग स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं तो, उसको कुछ समय के लिए ? के रूप में इंगित करें। उदाहरण के लिए: A, C का दादा है, इसे दर्शाएंगे:- (+) A→ (?) C
- अगर नाम दिए हों तो, हल करते समय हमेशा नाम के पहले अक्षर दें जैसे कि: रमन के लिए R, अजय के लिए Aj और आकाश के लिए Ak इतियादी।
- जब स्थिति जटिल लगे तो, कल्पना कीजिए कि प्रश्न में दिए गए सम्बन्ध आपके परिवार के हैं, यह प्रक्रिया स्थिति स्पष्ट करने में मदद करेगी।
प्रश्न 1. X और Y भाई हैं, P और Q बहन हैं, X का पुत्र Q का भाई हैं, आप बताइए कि Y का P से क्या संबंध हैं?
(a). भाई
(b). चाचा
(c). पिता
(d). दादा
उत्तर:- (b). चाचा।
प्रश्न 2. राम ने एक व्यक्ति के चित्र को देखते हुए कहा कि “उसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है और मेरा कोई भाई बहन नहीं है” राम किसका चित्र देख रहा है?
(a) अपने दादा का
(b) अपने पुत्र का
(c) अपने भाई का
(d) अपने चचेरे भाई का
उत्तर- (b) अपने पुत्र का
प्रश्न 3. सुनील केशव का पुत्र है। केशव की बहन सिमरन, के एक पुत्र ‘मारुति’ और पुत्री ‘सीता’ है। प्रेम मारुति का मामा है। सुनील का मारुति से क्या संबंध है?
(a) मामा
(b) भाई
(c) भतीजा
(d) ममेरा भाई
उत्तर- (d) ममेरा भाई
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न निम्न जानकारियों पर आधारित हैं?
- A + B का अर्थ हैं: A, B की पुत्री हैं।
- A – B का अर्थ हैं: A, B की पत्नी हैं।
- A × B का अर्थ हैं: A, B का पुत्र हैं।
प्रश्न 4. यदि T – S × B – M हो, तो निम्लिखित में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
(a). S, B की पुत्री हैं।
(b). S, B की बहन हैं।
(c). B, S की माता हैं।
(d). T, S की पत्नी हैं।
उत्तर:- (b). S, B की बहन हैं।
प्रश्न 5. यदि P × Q – S हो, तो निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सत्य हैं?
(a). S, P का पिता हैं।
(b). P, Q की माता हैं।
(c). Q, P का पिता हैं।
(d). S, Q की पत्नी हैं।
उत्तर:- (a). S, P का पिता हैं।
प्रश्न 6. राहुल मेरे पिता की पोती का पति हैं, तो मैं राहुल का कौन हूं?
(a). ससुर हूँ
(b). सास हूँ
(c). (a) या (b)
(d). कोई नहीं
उत्तर:- (a). ससुर हूँ।
प्रश्न 7. एक न्यायाधीश का पुत्र वकील है। वकील का पिता डॉक्टर है। न्यायाधीश का वकील से क्या संबंध है?
(a). बहन
(b). चाचा
(c). माता
(d). पिता
उत्तर:- (c). माता।
रक्त सम्बन्ध (Blood Relations Reasoning in Hindi) के नियम और उदाहरण
If you like and think that Reasoning topic- रक्त सम्बन्ध (Blood Relations Reasoning in Hindi) के नियम और उदाहरण, is helpful for you. Please comment. Your comments/suggestions would be greatly appreciated.