Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
Que- 16. चैतन्य महाप्रभु सम्प्रदाय का श्रीगणेश किस स्थान पर हुआ था?
(a) गीता तीर्थ
(b) सोम तीर्थ
(c) गौड़ीय मठ
(d) अनरक तीर्थ
Que- 17. ‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?
(a) सरस्वती नदी के किनारे
(b) बाणगंगा नदी के किनारे
(c) सरयू नदी के किनारे
(d) गंगा नदी के किनारे
Que- 18. महेन्द्रगढ़ के किस तीर्थस्थल का सम्बन्ध ‘ऋषि च्यवन’ से है?
(a) कालेश्वर तीर्थ
(b) ढोसी तीर्थ
(c) बाबा रामेश्वर तीर्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
Que- 19. ‘बाबा रामेश्वर धाम’ राज्य में कहाँ स्थित है?
(a) बामनवास (महेन्द्रगढ़)
(b) छुछकवास (रोहतक)
(c) सिलाणी गेट (झज्जर)
(d) पातली (गुड़गाँव)
Que- 20. कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?
(a) अन्नापूर्णा तीर्थ
(b) सोम तीर्थ
(c) ढोसी तीर्थ
(d) गीता भवन
Que- 21. जीन्द का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?
(a) हंसहैडर
(b) पंचवटी
(c) टूण्डु स्थल
(d) सूर्यकुण्ड
Que- 22. बराह अवतार सुप्रसिद्ध ‘बराह तीर्थ’ हरियाणा राज्य के किस जिले में है?
(a) कैथल
(b) गुड़गाँव
(c) रोहतक
(d) जीन्द
Que- 23. ‘सती रमनी तीर्थस्थल’ हरियाणा राज्य में कहाँ अवस्थित है?
(a) बोहर (रोहतक)
(b) होडल (फरीदाबाद)
(c) तोमाशा (झज्जर)
(d) बिलासपुर (यमुनानगर)
Que- 24. पाण्डवों के अज्ञातवास के लिए प्रसिद्ध ‘पंचवटी’ कहाँ पर है?
(a) गोहाना (जीन्द)
(b) बादली (झज्जर)
(c) पलवल (फरीदाबाद)
(d) मुरथल (सोनीपत)
Que- 25. रोहतक स्थित अस्थल बोहर के मठ का निर्माण किसने कराया था?
(a) सन्त चौरंगीनाथ
(b) साधु गोरखनाथ
(c) सन्त भैरवनाथ
(d) बाबा हरदयाल
Que- 26. ‘सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन)’ कहाँ अवस्थित है?
(a) कलेसर
(b) कैथल
(c) बोहर
(d) बिलासपुर
Que- 27. ‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ हरियाणा में कहाँ अवस्थित है?
(a) नारनौल
(b) जीन्द
(c) कुरुक्षेत्र
(d) कैथल
Que- 28. ‘ग्यारह रुद्री शिव मन्दिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) रोहतक
(b) नारनौल
(c) कैथल
(d) पानीपत
Que- 29. ‘बेरी का रूढ़मल मन्दिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) जीन्द
(b) झज्जर
(c) रोहतक
(d) फतेहाबाद
Que- 30. पिंजौर का सम्बन्ध किससे माना जाता है?
(a) पाण्डवों से
(b) कौरवों से
(c) श्रीकृष्ण से
(d) सिख गुरुओं से
Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल